Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, गोलीबारी जारी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, Soldier killed in encounter in Jammu and Kashmir's Kishtwar

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 06:16 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 06:25 PM IST

Soldiers gave a befitting reply to terrorism

HIGHLIGHTS
  • किश्तवाड़ में 'ऑपरेशन त्राशी' के दौरान मुठभेड़, एक सैनिक शहीद।
  • जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की मौजूदगी, इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी।
  • 22 अप्रैल के बाद आतंकी हमलों में तेजी, पहलगाम में 26 निर्दोषों की हत्या के बाद सुरक्षा बल अलर्ट पर।

जम्मू : Jammu Kashmir Encounter:  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया और उस दौरान सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। कहा जा रहा है कि चार आतंकवादियों को इलाके में घेर लिया गया है।

Read More : Minor Girl Raped In Raipur: राजधानी में 10 साल की मासूम से दरिंदगी.. पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया दुष्कर्म, इलाके में मचा हड़कंप

Jammu Kashmir Encounter: व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई।’’ उसने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है। व्हाइट नाइट कोर ने कहा, ‘‘अभियान के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और सर्वोत्तम चिकित्सा उपचारों के बावजूद उसकी मौत हो गई।’ इसने कहा है कि अभियान अभी जारी है।

Read More : Nambala Keshav Rao Information: बी-टेक की डिग्री लेकर भी बन गया माओवादी.. 45 साल के नक्सल करियर में पुलिस पर 200 से ज्यादा हमले, पढ़ें नम्बाला केशव राव का कच्चा चिट्ठा

इस ऑपरेशन को सेना ने ऑपरेशन त्राशी नाम दिया

रिपोर्ट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है। इस ऑपरेशन को सेना ने ऑपरेशन त्राशी नाम दिया है। इसके साथ ही संयुक्त बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स और समर्थकों के खिलाफ आक्रामक अभियान तेज कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि ये अभियान 22 अप्रैल के बाद और तेज हो गए, जब लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। पाकिस्तान ने जवाब में जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाकर भारी मोर्टार गोलाबारी की। पाकिस्तानी गोलाबारी में कुल 200 घर और दुकानें नष्ट हो गईं, जबकि सैंकड़ों सीमावर्ती निवासियों को अपने गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

जम्मू-कश्मीर में 'ऑपरेशन त्राशी' क्या है?

'ऑपरेशन त्राशी' सेना और पुलिस द्वारा किश्तवाड़ जिले के छतरू क्षेत्र में चलाया गया संयुक्त अभियान है, जिसका उद्देश्य जैश-ए-मोहम्मद के छिपे आतंकियों को पकड़ना है।

मुठभेड़ में कितने जवान शहीद हुए हैं?

इस मुठभेड़ में अब तक एक भारतीय सैनिक शहीद हुआ है।

क्या मुठभेड़ अब भी जारी है?

हां, रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी जारी है और इलाके में तलाशी अभियान अब भी चल रहा है।

जैश-ए-मोहम्मद के कितने आतंकवादी छिपे हैं?

खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, 3-4 जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं क्यों बढ़ी हैं?

22 अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों द्वारा पहलगाम के बैसरन घाटी में 26 निर्दोषों की हत्या के बाद से आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है।