कुछ दीमक हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं: डालमिया

कुछ दीमक हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं: डालमिया

  •  
  • Publish Date - January 5, 2021 / 08:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

कोलकाता, पांच जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हावड़ा जिले के ”कुछ पार्टी नेता” ऐसे हालात पैदा करने के लिये जिम्मेदार हैं, जिनसे तंग आकर लक्ष्मीरतन शुक्ला को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा।

Read More News: आत्मनिर्भर MP…’आउट ऑफ द बॉक्स’! कांग्रेस ने कहा- सरकार के पास पैसे हैं नहीं और सपने आत्मनिर्भर के दिखा रहे…

पश्चिम बंगाल के युवा मामलों एवं खेल राज्यमंत्री शुक्ला ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। क्रिकेटर से नेता बने शुक्ला ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेजा, जिन्होंने उसे स्वीकार कर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भेज दिया।

डालमिया ने आरोप लगाया कि विशिष्ट वर्ग अब खुलकर सामने आ गया है और पार्टी के वफादार सदस्यों की बात नहीं सुनी जा रही है।

Read More News: CG Ki Baat: क्या गुल खिलाएंगे तूफानी दौरे! सत्ता पक्ष के लिए होगा कितना चुनौतीपूर्ण ? 

उन्होंने कहा, ”कुछ दीमक हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं जबकि वफादार सदस्यों की बात नहीं सुनी जा रही है।”

डालमिया ने कहा, ”ऐसा प्रतीत होता है कि हमारी शिकायतों की कोई सुनवाई नहीं है। एक विशिष्ट वर्ग हावड़ा में केन्द्र में आ गया है और हमें काम नहीं करने दे रहा है। लक्ष्मी ने इन लोगों से तंग आकर यह फैसला लिया है।”

Read More News: पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर मनीराम सेन, खजाना दिलाने के नाम अब तक 6 लोगों को उतार चुका है मौत के घाट