Raja Raghuwanshi Hatya News: राजा ने सजाई थी कभी फूलों की सेज.. अब 10×10 के कमरे में दरी बिछकर सो रही है कातिल सोनम.. ऐसे कट रही रातें

घालय पुलिस कल मंगलवार को राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी आरोपी सोनम रघुवंशी और तीन दूसरे आरोपियों के साथ क्राइम सीन रिक्रिएट करने चेरापूंजी के वेई सवाडोंग फॉल्स पहुंची थी। इस दौरान उन्हें हत्या में प्रयुक्त एक और हथियार बरामद करने में कामयाबी मिली।

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 10:19 AM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 10:22 AM IST

Sonam's custody in Raja Raghuvanshi murder case || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • सोनम रघुवंशी 10x10 के हवालात में सख्त निगरानी में है।
  • हत्या के बाद वेई सवाडोंग फॉल्स से हथियार बरामद।
  • मेघालय पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में।

Sonam’s custody in Raja Raghuvanshi murder case: शिलांग: बहुचर्चित हत्याकांड राजा रघुवंशी मर्डर केस की मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी की जिंदगी अब बर्बाद हो चुकी है। कभी राजा की पत्नी के तौर पर प्रतिष्ठित रघुवंशी परिवार की बहु कहलाने वाली सोनम ने अपने ही हाथों अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। राजा की हत्या से उसके मंसूबे तो पूरे नहीं हुए उलटे वह शिलांग के सदर थाने के हवालात में बिताने पर मजबूर हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनम इस वक़्त मेघालय पुलिस की रिमांड पर है। उसे थाने के जिस हवालात में रखा गया है, वहां के कमरे का आकर 10 गुना 10 फ़ीट है। यहां कातिल सोनम को सोने के लिए एक दरी और चादर मुहैय्या कराया जाता है। सम्भवतः अब उसकी बाकि की जिंदगी भी ऐसे ही किसी जेल के बंद कमरे के भीतर ही बीत जाये।

Read More: IMD Red Alert for Heavy Rainfall: राजधानी में भारी बारिश की भविष्यवाणी!.. आंधी-तूफ़ान भी, घिर सकते है मुसीबत में, घर से निकलने से पहले देख लें मौसम का हाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे में अपनी गिरफ्तारी के दौरान वह काले कपड़ो में नजर आई थी लेकिन पुलिस हिरासत में उसे पहनने के लिए सफेद टी-शर्ट और भूरे लोअर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, पूछताछ से पहले उससे ही कपड़ो के बारें में पूछा गया था।

सोनम को बेहद सख्त पहरे के बीच रखा गया है। हर वक़्त दो महिला पुलिसकर्मी उसपर नजर बनाये हुए है, साथ ही सेल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये है ताकि उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। सेल के भीतर किसी भी तरह की नुकीली और धारदार चीजे नहीं है, जिससे वह खुद को नुकसान पहुंचा सके। सोनम को बाहरी किसी भी व्यक्ति से मिलने की इजाजत नहीं है।

Read Also: Lighting Death Latest News: आसमानी बिजली के गिरने से खत्म हुआ जिंदगी का सफर.. पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, पेड़ के नीचे बैठे तो खींच ले गई मौत

कल हुआ क्राइम सीन का रिक्रिएशन

Sonam’s custody in Raja Raghuvanshi murder case: गौरतलब है कि, मेघालय पुलिस कल मंगलवार को राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी आरोपी सोनम रघुवंशी और तीन दूसरे आरोपियों के साथ क्राइम सीन रिक्रिएट करने चेरापूंजी के वेई सवाडोंग फॉल्स पहुंची थी। इस दौरान उन्हें हत्या में प्रयुक्त एक और हथियार बरामद करने में कामयाबी मिली। हत्यारों ने कत्ल के बाद इसे गहरी खाई में फेंक दिया था। पुलिस इस पूरे हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है ताकि आरोपी किसी भी तरह के संदेह का लाभ न लेने पाए और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। इससे पहले, पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ तय वक़्त के भीतर चार्जशीट दाखिल करने के कोशिश जारी है।

❓ 1. राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी कौन है?

राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश अपने प्रेमी और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर रची थी। सोनम को फिलहाल शिलांग के सदर थाने में पुलिस रिमांड पर रखा गया है।

❓ 2. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार कैसे बरामद किया?

मेघालय पुलिस ने सोनम और तीन अन्य आरोपियों को लेकर वेई सवाडोंग फॉल्स, चेरापूंजी में क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया। इस दौरान, उन्होंने एक और हत्या में प्रयुक्त हथियार गहरी खाई से बरामद किया, जिसे वारदात के बाद वहीं फेंक दिया गया था।

❓ 3. सोनम रघुवंशी को हिरासत में कैसे रखा गया है?

सोनम को एक 10x10 फीट के हवालात में सख्त निगरानी के साथ रखा गया है। उसकी सुरक्षा के लिए दो महिला पुलिसकर्मी और CCTV कैमरे लगाए गए हैं। उसे किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने की इजाजत नहीं है और आत्महत्या की कोई कोशिश न हो, इसके लिए सेल में कोई धारदार वस्तु नहीं रखी गई है।