संगनात्मक चुनाव पूरा होने तक अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया, जल्द आयोजित होगा ‘चिंतन शिवर’

संगनात्मक चुनाव पूरा होने तक अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया, जल्द आयोजित होगा ‘चिंतन शिवर’

  •  
  • Publish Date - March 13, 2022 / 09:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने हालिया विधानसभा चुनावों में हार के संदर्भ में ‘खामियों’ को स्वीकार करते और नतीजों पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए फैसला किया कि जल्द ही एक ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि सीडब्ल्यूसी ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया और उनसे आग्रह किया कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए जरूरी बदलाव करें।

उन्होंने बताया कि संसद के बजट सत्र के तत्काल बाद ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन होगा।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि हर नेता ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया और संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक उनसे अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि बैठक में हर चुनावी राज्य के प्रभारियों एवं वरिष्ठ नेताओं ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष रिपोर्ट पेश की।

भाषा हक हक नरेश

नरेश