सोनू निगम ने सलीम शेख को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया

सोनू निगम ने सलीम शेख को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया

  •  
  • Publish Date - July 14, 2017 / 07:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

जम्मू कश्मीर में 46 अमरनाथ यात्रियों की जान बचाने वाले बस ड्राइवर सलीम शेख को सोनू निगम ने 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. सलीम की बहादुरी से सोनू काफी प्रभावित हैं. उन्‍हें लगता है कि ऐसे नायकों को हमेशा सम्‍मानित करना चाहिए. इसलिए उन्‍होंने सलीम को 5 लाख रुपये देने का फैसला किया है. इससे पहले भी सोनू निगम कई बार चैरिटी के लिए सामने आ चुके हैं.  सोनू फाइट ‘हंगर फाउंडेशन’ के गुडविल एंबेसेडर भी हैं जो भारत में कुपोषण को खत्‍म करने का काम करता है. इस समस्‍या को दिखाने के लिए उन्‍होंने ‘होप इन द फ्यूचर’ गाना भी गाया है.