गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने “नन्हें रिपोर्टर” को दिया ऐसा उपहार, जानकर हो जाएंगे हैरान

गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने “नन्हें रिपोर्टर” को दिया ऐसा उपहार, जानकर हो जाएंगे हैरान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: August 31, 2022 11:34 am IST

little reporter of jharkhand : रांची – झारखंड में अपने स्कूल की दुर्दशा की रिपोर्ट करने वाले 12 वर्षीय लड़के का एक वीडियो वायरल हो गया है। लड़का, जो उसी स्कूल का छात्र लगता है, एक माइक्रोफोन बनाने के लिए एक छड़ी और एक प्लास्टिक की बोतल पकड़े हुए दिखाई देता है और एक समाचार रिपोर्टर होने का नाटक करते हुए अपने स्कूल परिसर में घूमता है।     >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : आज से बंद रहेंगी मांस की दुकानें, खुली मिलने पर निरस्त होगा लाइसेंस …जानें 

little reporter of jharkhand : झारखंड के गोड्डा जिले के भिखियाचक गांव के रहने वाले सरफराज खान अपने स्कूल की खराब स्थिति पर अपनी “रिपोर्ट” के लिए वायरल हो गए। सरफराज एक-एक करके स्कूल के विभिन्न वर्गों जैसे कक्षा और जीर्ण-शीर्ण शौचालयों में जाते हैं।वह खेल के मैदान को दिखाता है जो जंगली घास से ढका है और एक अधूरा बोरवेल है जिसमें पानी निकालने के लिए कोई उपकरण नहीं है। वह कुछ छात्रों का साक्षात्कार भी लेता है जो उसी स्कूल में भी जाते हैं।क्लिप में रिपोर्टिंग करते समय सरफराज को अपने क्षेत्र के अधिकारियों और सरकार से कुछ दबाव वाले सवाल पूछते हुए सुना जा सकता है।

 ⁠

read more : मां के साथ ना हो कुछ इसलिए नाबालिग बेटी सहती रही पिता और भाई की हैवानियत, दो साल बाद हुए खुलासे ने उड़ाए सबके होश

little reporter of jharkhand : स्कूल की पोल खोलने वाला “नन्हा रिपोर्टर” एक बार फिर से वायरल हो गया है। और अब इस रिपोर्टर ने किसी सरकार की पोल नहीं बल्कि अपनी शिक्षा को लेकर वायरल हो रहा है। कोरोना के दिनों में गरीबों के मसीहा बने “सोनू सूद” ने इस नन्हें रिपोर्टर यानि सरफराज को एक शानदार उपहार दिया है। वायरल बॉय नन्हें रिपोर्टर के रूप में पहचान बनाने वाला झारखंड के सरफराज खान को बिहार की राजधानी पटना में एक स्कूल में नामांकन हुआ है। देश के रियल हीरो और गरीबों के मसीहा “सोनू सूद” ने सरफराज का नामांकन कराया है। झारखंड के एक गांव का रहने वाला है सरफराज खान। जिसने अपने ही गांव के एक स्कूल में प्लास्टिक और लकडी से बने माइक से रिपोर्टिंग करके स्कूल प्रशासन की धज्जियां उडा के रख दी थी। जिसके बाद पूरे झारखंड प्रदेश में शिक्षा विभाग को हिला के रख दिया था।

read more : छत्तीसगढ़ः नाबालिग बनेंगे आरक्षक! 7 साल का बच्चा भी शामिल, अनुकंपा नियुक्ति में दी गई पदस्थापना 

little reporter of jharkhand : इसकी ईमानदारी और निडरता को देखते हुए पूरे देश ने सरफराज की तारीफ की। यहां तक की देश के कई आईएएस अधिकारियों ने तक इस नन्हें रिपोर्टर की निडरता और शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर प्रशंसा की। वहीं सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा कि- सरफराज अगली रिपोर्टिंग अपने नए स्कूल से करना। बस्ता बांध स्कूल और हॉस्टल तेरा इंतजार कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years