सपा विधायक व अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता, कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज

सपा विधायक व अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता, कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 11:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

संभल (उप्र) 18 जनवरी (भाषा) जिले के असमोली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी विधायक पिंकी यादव व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम बहजोई थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में असमोली से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव अपने समर्थकों के साथ अख्तर के मकान के सामने खाली जगह पर 50-60 लोगों की भीड़ इकट्ठा करके चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने बताया कि वहा इकट्ठे लोग न तो मास्क लगाए हुए थे न ही कोविड नियमों के तहत आवश्यक दूरी बनाए हुए थे जिसके कारण सपा विधायक पिंकी यादव व 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

भाषा सं जफर

मनीषा प्रशांत

प्रशांत