सपा सांसद ने कहा- अगले 3-6 महीने में राम मंदिर बनता हुए देख पाएंगे, बाद में दी सफाई

सपा सांसद ने कहा- अगले 3-6 महीने में राम मंदिर बनता हुए देख पाएंगे, बाद में दी सफाई

  •  
  • Publish Date - October 7, 2018 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नई दिल्ली। अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं और राम मंदिर का मसला सुप्रीम कोर्ट में है। ऐसे में राम मंदिर को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बार ये बयान भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता ने नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के सांसद ने दिया है। सपा सांसद ने कहा, ‘ उन्हें विश्वास है कि सभी अगले तीन-छह महीने में राम मंदिर बनता हुए देख पाएंगे

समाजवादी पार्टी के नेता सुरेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि मैं राम भक्त हूं, मुझे भरोसा है कि अगले लोकसभा चुनाव के चलते अगले 3-6 महीनों में हम अयोध्या में राम मंदिर बनता हुआ देखेंगे। बयान पर बढ़ता विवाद देख उन्होंने फौरन खुद ही सफाई भी दे दी। अपने पुराने बयान पर सफाई देते हुए सांसद सुरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव की वजह से अब पार्टियां भगवान राम का इस्तेमाल करेंगी बीजेपी सरकार अपने साढ़े चार साल पूरा कर चुकी है

यह भी पढ़ें : केंद्र और राज्यों के राहत बावजूद नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, फिर बढ़े दाम

सपा सांसद ने कहा, भाजपा ने वादा किया था कि अगर केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता में आए तो राम मंदिर बनाएंगेलेकिन चुनाव के कुछ समय पहले ही उन्हें राम मंदिर की याद आती है

वेब डेस्क, IBC24