PM Modi ka Sandesh
बिहार: पटना के गांधी मैदान में राजद की 'जन विश्वास महारैली' में बोलते हुए, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आज, भारतीय गठबंधन युद्ध के मैदान में भाजपा का सामना कर रहा है... एजेंसियों के माध्यम से, भाजपा डर पैदा करने की कोशिश कर रही है।" हम में। यह संभव नहीं है क्योंकि हम उनके सामने झुकने के लिए यहां नहीं हैं... बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'मैं थोड़े दिनों के लिए बाहर गया था, मैं फिर वापस आया हूं'... जो लोग वैचारिक रूप से मजबूत नहीं हैं , लड़ नहीं सकते और अगर वह दोबारा आएं तो आपको (तेजस्वी यादव) उन्हें पार्टी में न लें...''
#WATCH | Bihar: Speaking at RJD's 'Jan Vishwas Maha Rally' at Gandhi Maidan in Patna, Congress National President Mallikarjun Kharge says, "Today, the INDIA Alliance is facing the BJP on the battleground... Through agencies, the BJP is trying to instil fear in us. This is not… pic.twitter.com/KSpOa0tfQ2
— ANI (@ANI) March 3, 2024
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, ''...हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं। तय हुआ है कि हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे। 6 मार्च को किसान पूरे देश से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से (दिल्ली) आएंगे और हम देखेंगे कि सरकार उन्हें वहां बैठने की इजाजत देगी या नहीं। 10 मार्च को हम 12 बजे से देशभर में 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन करेंगे..."
#WATCH किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, ''...हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं। तय हुआ है कि हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे। 6 मार्च को किसान पूरे देश से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से (दिल्ली) आएंगे और हम देखेंगे कि सरकार उन्हें वहां… pic.twitter.com/Mi6NqXKcfH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
बिहार: पटना के गांधी मैदान में राजद की 'जन विश्वास महारैली' में बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "बिहार ने बहुत सारे महान व्यक्तित्व दिए हैं। उसी गांधी मैदान में देश के नेताओं ने रैलियां की हैं और बैठकें। यहां से पूरे देश में एक संदेश गया। बिहार की राय में इतनी ताकत है कि बिहार जो फैसला करता है, देश की जनता उसका अनुकरण करती है। कल भी यही होने वाला है..."
#WATCH | Bihar: At RJD's 'Jan Vishwas Maha Rally' at Gandhi Maidan in Patna, former Bihar CM & RJD chief Lalu Prasad Yadav says, "Bihar has given lots of great personalities. In the same Gandhi Maidan, leaders of the country have held rallies and meetings. A message went to the… pic.twitter.com/gyXmWx77O7
— ANI (@ANI) March 3, 2024
महोबा ब्रेकिंग
तेज आंधी और पानी के साथ फिर हुई ओलावृष्टि,
50 से 100 ग्राम तक का ओला गिरने से किसानों में हड़कंप,
अतिवृष्टि और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी,
रुक-रुक कर हो रही ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता,
आसमानी आफत महोबा के किसानों के लिए बनी नासूर,
जनपद के सभी ब्लॉक क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि।
आसनसोल, पश्चिम बंगाल: भाजपा के आसनसोल उम्मीदवार पवन सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव से अपना नाम वापस लेने पर TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "...ये उनका(पवन सिंह) या उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है। इस पर मैं कोई टिप्पणी करने वाला या दखल देने वाला कौन होता हूं?"
#WATCH आसनसोल, पश्चिम बंगाल: भाजपा के आसनसोल उम्मीदवार पवन सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव से अपना नाम वापस लेने पर TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "...ये उनका(पवन सिंह) या उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है। इस पर मैं कोई टिप्पणी करने वाला या दखल देने वाला कौन होता हूं?" pic.twitter.com/U8Vvxc1sAt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
पटना, बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है...बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है...आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा है। अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो...एक लाइन में समझा जा सकता है-हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं..."
#WATCH पटना, बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है...बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है...आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत,… https://t.co/vOuhBWv4Cs pic.twitter.com/MBspEyjex1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
पटना: RJD की 'जन विश्वास महारैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के राज्य में पिछले 3 सालों में 25 हजार लोग खुदकुशी कर चुके हैं क्योंकि नौकरी नहीं है, खाने के लिए अन्न नहीं है... फिर भी प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, मोदी की गारंटी। आपकी गारंटी क्या है सबको मालूम है। सबको धोखा देना यही आपकी गारंटी है।"
#WATCH पटना: RJD की 'जन विश्वास महारैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के राज्य में पिछले 3 सालों में 25 हजार लोग खुदकुशी कर चुके हैं क्योंकि नौकरी नहीं है, खाने के लिए अन्न नहीं है... फिर भी प्रधानमंत्री मोदी कहते… pic.twitter.com/ZDHbM06nW3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
दिल्ली: भाजपा द्वारा बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार घोषित करने पर नई दिल्ली सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, "यह बीजेपी की निराशा है। उन्होंने दो बार की सांसद मीनाक्षी लेखी को टिकट देने से इनकार कर दिया और नतीजों को समझे बिना बांसुरी स्वराज को यह टिकट दे दिया...''
रायपुर ब्रेकिंग
रायपुर लोकसभा से टिकट कटने के बाद भाजपा सांसद सुनील सोनी का बयान
कहा - बृजमोहन अग्रवाल आठ बार के विधायक हैं काफी अनुभवी है पार्टी को लगा कि राजधानी में और बेहतर कैंडिडेट देना चाहिए इसलिए उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है,
मेरा दावा है कि वो रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे,
अपने लोकसभा क्षेत्र में कुछ और काम नहीं कर पाने का अफसोस ,
जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "छत्तीसगढ़ में जबसे हमारी सरकार आई है तबसे नक्सलवाद के साथ लड़ाई मजबूत हुई है...लगातार नए-नए सुरक्षा कैंप स्थापित हो रहे हैं और इनके माध्यम से हम सरकार की जो भी सुविधा हैं, उसको लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं..."
रायपुर के सोनडोंगरी इलाके में पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी....आरोपी मृतक भरत लाल साहू ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार कर घर में ही फांसी लगाकर की खुदकुशी....पत्नी के चरित्र पर संदेह और पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की आशंका....पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की शुरू....कबीर नगर थाना इलाके का मामला...
ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल गिरने से 2 लोगों की मौत पर ADCP सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने कहा, "आज ब्लू सफायर मॉल में पांचवीं मंजिल से लोहे की ग्रिल गिरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यह दोनों विजयनगर, गाजियाबाद के रहने वाले हैं..."
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जहां तक मेरी नज़र जा रही है केवल लोग ही लोग दिख रहे हैं। पटना के सड़कों पर भी लोग मौजूद हैं, प्रशासन ने रात भर तंग किया लेकिन आप सब यहां पहुंचे हैं... नीतीश जी हमारे चाचा हैं, हम उनका आदर-सम्मान करते हैं लेकिन ये वही नीतीश कुमार हैं, जब 2020 में हमने वादा किया था कि हम 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे... तब उन्होंने कहा था कि यह असंभव है, जो 17 साल में नहीं हुआ, उसी मुख्यमंत्री से उन्हीं के हाथों हमने लगभग 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने का काम किया।"
बिहार: पटना में आयोजित जन विश्वास रैली के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंच स्थल पर पहुंच गए हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी सहित अन्य नेता उपस्थित हैं।
रायपुर ब्रेकिंग
बीजेपी का प्रकोष्ठ सम्मेलन ,
प्रकोष्ठ के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को दिया गया टास्क,
अलग अलग प्रकोष्ठ के 1500 सदस्य सम्मेलन में रहे मौजूद
प्रत्येक कार्यकर्ताओं को 200 परिवारों तक पहुंचने का दिया गया टास्क,
हर प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता 10 घरों में पार्टी का झंडा लगाएंगे,
मोदी जी के पत्र को घर घर तक पहुंचाएगा ,
लाभार्थियों से मिलेंगे ,
जबलपुर@चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ हादसा
ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी युवती
हादसे का सीसीटीवी आया सामने
मदन महल रेलवे स्टेशन की है घटना
श्रीधाम एक्सप्रेस में भोपाल जाने चढ़ रही थी काजल नामक युवती
घायल हालात में युवती को अस्पताल में किया गया भर्ती
कटनी जिले के पिंडरई की रहने वाली है घायल काजल
जबलपुर जीआरपी थाने का मामला
ग्वालियर
AICC के महासचिव जयराम रमेश की PC
आज भारत जोड़ो यात्रा का 50 वा दिन,
राहुल जी ने पूर्व सैनिक अग्निवीर से मुलाकात की है, समस्यों के बारे में जाना है,
साल 2021 में सेनाओं की भर्ती होने वाली थी, लेकिन भर्ती रोक दी गई है, उन पीड़ित युवाओं से मुलाकात की है,
भोपाल- उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान-जांच के घेरे में कुलपति भी। RGPV विश्विद्यालय में करोड़ो के घोटाले के मामले में कुलपति सुनील कुमार पर भी गिर सकती है गाज और भी हिस्सो को लिया गया जांच में, दोषियों को नही बक्शा जाएगा। फिलहाल फोर्स लीव पर भेजा गया। विभाग की मामले में FIR कराने की तैयारी, आज ही हो सकती है FIR बीते दो दिन सालों की जांच कराएगी सरकार। निजी खातों में पैसे ट्रांसफर कर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बड़े पैमाने पर किया भ्रष्टाचार। फिलहाल लगभग 20 करोड़ के फर्जीवाड़े का खुलासा।
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर BJP नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, "...मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जेपी नड्डा व अन्य की शुक्रगुज़ार हूं... अगर हम मोदी सरकार के कार्यकाल को देखें तो पता चलेगा कि किस प्रकार से भारत की अर्थव्यवस्था पांचवे नंबर आई है... दिल्ली की… pic.twitter.com/d2XprUHse9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर BJP नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, "...मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जेपी नड्डा व अन्य की शुक्रगुज़ार हूं... अगर हम मोदी सरकार के कार्यकाल को देखें तो पता चलेगा कि किस प्रकार से भारत की अर्थव्यवस्था पांचवे नंबर आई है... दिल्ली की जनता समझदार और अवगत है। AAP पार्टी सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, दिल्ली की जनता AAP पार्टी से त्रस्त है...
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर BJP नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, "...मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जेपी नड्डा व अन्य की शुक्रगुज़ार हूं... अगर हम मोदी सरकार के कार्यकाल को देखें तो पता चलेगा कि किस प्रकार से भारत की अर्थव्यवस्था पांचवे नंबर आई है... दिल्ली की… pic.twitter.com/d2XprUHse9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "आज INDIA गठबंधन की पटना में बहुत बड़ी रैली है और उसमें उनका(राहुल गांधी) जाना जरूरी था...कल सुबह फिर से शुरु(भारत जोड़ो न्याय यात्रा) होगी।"
#WATCH ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "आज INDIA गठबंधन की पटना में बहुत बड़ी रैली है और उसमें उनका(राहुल गांधी) जाना जरूरी था...कल सुबह फिर से शुरु(भारत जोड़ो न्याय यात्रा) होगी।" pic.twitter.com/OKbhYX3kcB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
गुजरात: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह के लिए अभिनेता रजनीकांत जामनगर पहुंचे।
#WATCH गुजरात: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह के लिए अभिनेता रजनीकांत जामनगर पहुंचे। pic.twitter.com/pMl5ywcZHP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
जगदलपुर- भाजपा के प्रदेश आध्यक्ष किरण सिंह देव विकासशील देश से विकसित भारत 2047 तक बनाने का मोदी जी ने संकल्प किया है। इसके लिए आम जनता से सीधा संवाद कर सुझाव लिया जाएगा। इस पर काम शुरू हो चुका है 6 हजार सुझाव पेटियां। इसके लिए फॉर्मेट भी तय किया गया है। जनता से सीधा संवाद भाजपा का प्रयास है।
दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और शीर्ष नेतृत्व का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे साउथ दिल्ली से भाजपा का लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली में भाजपा के 7 उम्मीदवार भारी वोट के अंतर से जीतेंगे..."
#WATCH दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और शीर्ष नेतृत्व का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे साउथ दिल्ली से भाजपा का लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली में भाजपा… pic.twitter.com/XZNBAxuqIA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "एक लाख 82 हजार परिवारों को एक साल में तीन सिलेंडर भरे जाने की योजना लेकर हम आए हैं। बिजली, पानी, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी लोगों को पहुंचे का काम हम कर रहे हैं। योजनाओं से वंचित लोगों तक पहुंचा जा रहा है, हमारा प्रयास है कि विकास केवल ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित न रहे, गांव तक भी इसका पूरा लाभ पहुंचे।"
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "एक लाख 82 हजार परिवारों को एक साल में तीन सिलेंडर भरे जाने की योजना लेकर हम आए हैं। बिजली, पानी, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी लोगों को पहुंचे का काम हम कर रहे हैं। योजनाओं से वंचित लोगों तक पहुंचा जा रहा है,… pic.twitter.com/9FUCINGAD8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के पटना के लिए रवाना हुए। वे आज पटना में राजद की जन विश्वास रैली में शामिल होंगे।
#WATCH ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के पटना के लिए रवाना हुए।
वे आज पटना में राजद की जन विश्वास रैली में शामिल होंगे। pic.twitter.com/ATgDK8sClj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने "भाजपा का इतिहास" की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में भाजपा के इतिहास के साथ साथ मोदी जी योजनाओं और गारंटी का भी चित्रण किया गया है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पिछले 2-3 वर्षों में हमने प्रदेश में 20 लाख से अधिक छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का काम किया है...आज गोरखपुर में भी 4000 से अधिक विद्यार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है...टैबलेट व स्मार्टफोन में केंद्र और राज्य सरकार की युवाओं से जुड़ी हुई सभी प्रकार की योजनाओं को जोड़ा गया है..."
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पिछले 2-3 वर्षों में हमने प्रदेश में 20 लाख से अधिक छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का काम किया है...आज गोरखपुर में भी 4000 से अधिक विद्यार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है...टैबलेट व… pic.twitter.com/K7t7ZjVShO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
रायपुर- बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान कहा- हम शुरू से कह रहे थे कि बीजेपी पुराने चेहरों को रिपीट नहीं करेगी। सिर्फ दो चेहरों को मजबूरी में रिपीट किया गया है। इनको पता था पुराने चेहरों को रिपीट करते तो चुनाव हारते। जो नाम घोषित किए गए है उसमें इन चेहरों पर गुटबाजी दिख रहा है। कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल और सरोज पांडेय को बलि का बकरा बनाया गया है। बीजेपी ने एंटी इनकंबेंसी से बचने ऐसा हथकंडा अपनाया है। ये नही चाहते कि बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश की राजनीति करे उन्हें सेंट्रल में भेजकर गुटबाजी साफ दिख रही है।
जगदलपुर- कांकेर जिले की पखांजूर के नजदीक हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने एक जवान के शहीद होने एवं तीन अन्य जवान के घायल होने की खबर है मौके से एक एक-47 राइफल भी बरामद हुई है फिलहाल बस्तर पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि की है लेकिन घायल और शहीद जवान की पुष्टि होना बाकी है पर सूत्रों से यह जानकारी सही है खबर को घायलों की संख्या के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।
रायपुर:
लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी के सभी 17 प्रकोष्ठों का सम्मेलन आज ,
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगा सम्मेलन ,
12 बजे उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे सम्मेलन का शुभारंभ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ,प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , क्षेत्रिय संगठन महामंत्री अजय जमवाल , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय होंगे शामिल ,
प्रदेश भर के 1500 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल,
17 प्रकोष्ठों के माध्यम से जनता को साधेगी भाजपा ,
शिवपुरी-
4-5 लोगों ने कार में बंधक बनाकर युवक को पीटा
मारपीट का वीडियो सोशल वीडियो में हुआ वायरल
1 महीने का पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद SP को दिया है शिकायत पत्र
पीड़ित ने अमानवीय व्यवहार करने का लगाया आरोप
शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे का मामला
इंदौर:
रिटायर्ड बीएसएल अधिकारी की पत्नी ने दूसरी मंजिल से कूद कर की आत्महत्या
शराब के नशे में धुत BSNL अधिकारी का पत्नी से हुआ था विवाद
आए दिन शराब को लेकर होता था पति-पत्नी में विवाद
55 वर्षीय गीताबाई के सर में आई गंभीर चोट के बाद हुई मौत..
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का कराया पीएम
खजराना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल:
RGPV में करोड़ों के घोटाले को लेकर हंगामा
ABVP ने RGPV के गेट पर ताले जड़े
प्रभारी वीसी और रजिस्ट्रार सहित 25 लोग करीब 3 घंटे बंधक रहे
रात 10:30 बजे तक बंधक रहे अधिकारी और कर्मचारी
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आर्थिक गड़बड़ियों को लेकर ABVP का विरोध
कार्यकर्ताओं ने कुलपति ऑफिस के बाहर लगी प्रोफेसर सुनील कुमार की नेम प्लेट उखाड़ फेंकी
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग पर अड़े
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आज फिर जारी रहेगा प्रदर्शन
RGPV में करोड़ों की गड़बड़ी के मामले में की गई है जांच लेकिन रिपोर्ट नहीं की गई है सार्वजनिक
रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर 19 फरवरी से विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन
भोपाल:
भोपाल RGPV में 19.48 करोड़ का घोटाला
यूनिवर्सिटी के खाते से प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर हुए रुपए
तत्कालीन रजिस्ट्रार डॉ. राजपूत निलंबित
रिपोर्ट के आधार पर यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार रहे डॉ. आरएस राजपूत को निलंबित कर दिया गया
जबकि यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड फायनेंस कंट्रोलर एचके वर्मा के खिलाफ यूनिवर्सिटी कार्रवाई करेगी
इसके अलावा, जांच के लिए तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग FIR दर्ज कराएगा
ग्वालियर:
कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने की आईबीसी 24 से खास बातचीत,
जयराम रमेश बोले भावी अग्निवीरों से राहुल गांधी का संवाद इसलिए बेहद खास है,
क्योंकि अचानक से अग्वि वीर को लाया गया है,
अग्नि वीर योजना का हम शुरुआत से विरोध कर रहे हैं और आज पूर्व सैनिकों से और अग्नि वीरों से राहुल गांधी संवाद कर रहे हैं,
इंडी एलायंस की बैठक पर बोले.. आज पटना में बेहद खास बैठक है, मोहना में रोड शो करने के बाद राहुल गांधी गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे,
कांग्रेस और इंडी गठबंधन की लिस्ट पर बोले,
हम जल्दबाजी मैं नहीं है, जल्द लिस्ट मिलेगी, अच्छे उम्मीदवारों की लिस्ट मिलेंगी - जयराम रमेश
इंदौर:
अब इंदौर में ही कर सकेंगे अयोध्या में बने राम मंदिर के दर्शन
इंदौर की एक स्टार्टअप कंपनी आम जनता को करवाएगी मंदिर के वर्चुअल दर्शन
शहर की एक स्टार्टअप कंपनी ने तैयार किया है राम मंदिर का VR
रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर लगाए जाएंगे यह डिवाइस
इंदौर के लोग कर सकेंगे निशुल्क दर्शन
360 डिग्री तक दिखेगा अयोध्या में बना राम मंदिर
इंदौर:
वार्ड 44 की भाजपा पार्षद निशा देवलिया का निर्वाचन हुआ रद्द
कोर्ट ने निशा देवलिया का निर्वाचन किया रद्द
दिशा ने नामांकन के समय शपथ पत्र में दी थी गलत जानकारी
पराजित कांग्रेस उम्मीदवार नंदनी को मिला पार्षद बनने का मौका
चुनाव के 2 साल बाद जिला कोर्ट ने सुनाया है फैसला
कांग्रेस की नंदनी मिश्रा ने ही कोर्ट में दायर की थी याचिका
निशा अपना संपत्तिकर 200 वर्ग फीट के तीन शेड वाले कच्चे मकान के हिसाब से कर रही थी जमा
जबकि वह 1600 वर्ग फीट क्षेत्रफल पर बने तीन मंजिला पक्के मकान में रहती है
कोर्ट के सामने प्रस्तुत की गई थी इस 25 साल पुराने मकान की रजिस्ट्री
राजिम:
आज शाम से राजिम कुंभ में संत समागम शुभारंभ
संत समागम में देश भर से पहुंचे है हजारों साधू संत
जूना अखाड़ा समेत कई अखाड़ों से पहुंचे है नागा साधु
संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शुभारंभ में होंगे शामिल
प्रदेश के अन्य मंत्री और MLA भी होंगे शुभारंभ में शामिल
नई दिल्ली: PM Modi ka Sandesh आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज भाजपा ने 195 लोकसभा में आज अपने उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में 34 मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान, सर्बानंद सोनोवाल और बिप्लब कुमार देब को भी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। भाजपी की लिस्ट जारी होने के बाद पीएम मोदी ने खास संदेश दिया।
PM Modi ka Sandesh प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर पहली प्रतिक्रिया दी है और करोड़ों कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने लिखा है कि “मैं बीजेपी4इंडिया नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं और मुझ पर निरंतर विश्वास करने के लिए करोड़ों निस्वार्थ पार्टी कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं। मैं तीसरी बार काशी की अपनी बहनों और भाइयों की सेवा करने के लिए उत्सुक हूं।”
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, “2014 में, मैं लोगों के सपनों को पूरा करने और सबसे गरीब लोगों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ काशी गया था. पिछले दस वर्षों में, हमने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है और एक बेहतर काशी की दिशा में काम किया है. ये प्रयास अधिक जोश के साथ आगे भी जारी रहेंगे.. मैं काशी के लोगों को उनके आशीर्वाद के लिए विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं।”
Today News Live Update 02 March 2024: नई दिल्ली। कुछ ही दिनों के अंदर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों के लेकर कड़ी मेहनत कर रही है। इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पीसी में उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जिसमें 28 महिलाओं को टिकट दिया गया है।
28 महिला प्रत्याशी,
47 युवा प्रत्याशी,
SC 27 उम्मीदवार,
ST 18 उम्मीदवार
OBC -57 उम्मीदवार
औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “…हम आपको(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले। हम आप(NDA) के साथ रहेंगे…”
#WATCH औरंगाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “…हम आपको(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले। हम आप(NDA) के साथ रहेंगे…” https://t.co/OUuLUyiSKn pic.twitter.com/L9xu1YqoZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
दिल्ली। Today News Live Update 02 March 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार से पश्चिम बंगाल और बिहार के 2 दिन के दौरे पर रहेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी नादिया में 15,000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं उद्घाटन, लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी बिहार को 21400 करोड़ का सौगात देंगे। समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा, जोगबनी से नई ट्रेन चलेगी। बेगूसराय-औरंगाबाद में रैली शामिल होंगे जहां मंच पर CM नीतीश कुमार भी साथ होंगे।
बिहार: पटना के गांधी मैदान में राजद की 'जन विश्वास महारैली' में बोलते हुए, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आज, भारतीय गठबंधन युद्ध के मैदान में भाजपा का सामना कर रहा है... एजेंसियों के माध्यम से, भाजपा डर पैदा करने की कोशिश कर रही है।" हम में। यह संभव नहीं है क्योंकि हम उनके सामने झुकने के लिए यहां नहीं हैं... बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'मैं थोड़े दिनों के लिए बाहर गया था, मैं फिर वापस आया हूं'... जो लोग वैचारिक रूप से मजबूत नहीं हैं , लड़ नहीं सकते और अगर वह दोबारा आएं तो आपको (तेजस्वी यादव) उन्हें पार्टी में न लें...''
#WATCH | Bihar: Speaking at RJD's 'Jan Vishwas Maha Rally' at Gandhi Maidan in Patna, Congress National President Mallikarjun Kharge says, "Today, the INDIA Alliance is facing the BJP on the battleground... Through agencies, the BJP is trying to instil fear in us. This is not… pic.twitter.com/KSpOa0tfQ2
— ANI (@ANI) March 3, 2024
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, ''...हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं। तय हुआ है कि हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे। 6 मार्च को किसान पूरे देश से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से (दिल्ली) आएंगे और हम देखेंगे कि सरकार उन्हें वहां बैठने की इजाजत देगी या नहीं। 10 मार्च को हम 12 बजे से देशभर में 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन करेंगे..."
#WATCH किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, ''...हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं। तय हुआ है कि हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे। 6 मार्च को किसान पूरे देश से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से (दिल्ली) आएंगे और हम देखेंगे कि सरकार उन्हें वहां… pic.twitter.com/Mi6NqXKcfH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
बिहार: पटना के गांधी मैदान में राजद की 'जन विश्वास महारैली' में बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "बिहार ने बहुत सारे महान व्यक्तित्व दिए हैं। उसी गांधी मैदान में देश के नेताओं ने रैलियां की हैं और बैठकें। यहां से पूरे देश में एक संदेश गया। बिहार की राय में इतनी ताकत है कि बिहार जो फैसला करता है, देश की जनता उसका अनुकरण करती है। कल भी यही होने वाला है..."
#WATCH | Bihar: At RJD's 'Jan Vishwas Maha Rally' at Gandhi Maidan in Patna, former Bihar CM & RJD chief Lalu Prasad Yadav says, "Bihar has given lots of great personalities. In the same Gandhi Maidan, leaders of the country have held rallies and meetings. A message went to the… pic.twitter.com/gyXmWx77O7
— ANI (@ANI) March 3, 2024
महोबा ब्रेकिंग
तेज आंधी और पानी के साथ फिर हुई ओलावृष्टि,
50 से 100 ग्राम तक का ओला गिरने से किसानों में हड़कंप,
अतिवृष्टि और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी,
रुक-रुक कर हो रही ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता,
आसमानी आफत महोबा के किसानों के लिए बनी नासूर,
जनपद के सभी ब्लॉक क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि।
आसनसोल, पश्चिम बंगाल: भाजपा के आसनसोल उम्मीदवार पवन सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव से अपना नाम वापस लेने पर TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "...ये उनका(पवन सिंह) या उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है। इस पर मैं कोई टिप्पणी करने वाला या दखल देने वाला कौन होता हूं?"
#WATCH आसनसोल, पश्चिम बंगाल: भाजपा के आसनसोल उम्मीदवार पवन सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव से अपना नाम वापस लेने पर TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "...ये उनका(पवन सिंह) या उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है। इस पर मैं कोई टिप्पणी करने वाला या दखल देने वाला कौन होता हूं?" pic.twitter.com/U8Vvxc1sAt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
पटना, बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है...बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है...आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा है। अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो...एक लाइन में समझा जा सकता है-हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं..."
#WATCH पटना, बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है...बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है...आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत,… https://t.co/vOuhBWv4Cs pic.twitter.com/MBspEyjex1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
पटना: RJD की 'जन विश्वास महारैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के राज्य में पिछले 3 सालों में 25 हजार लोग खुदकुशी कर चुके हैं क्योंकि नौकरी नहीं है, खाने के लिए अन्न नहीं है... फिर भी प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, मोदी की गारंटी। आपकी गारंटी क्या है सबको मालूम है। सबको धोखा देना यही आपकी गारंटी है।"
#WATCH पटना: RJD की 'जन विश्वास महारैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के राज्य में पिछले 3 सालों में 25 हजार लोग खुदकुशी कर चुके हैं क्योंकि नौकरी नहीं है, खाने के लिए अन्न नहीं है... फिर भी प्रधानमंत्री मोदी कहते… pic.twitter.com/ZDHbM06nW3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
दिल्ली: भाजपा द्वारा बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार घोषित करने पर नई दिल्ली सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, "यह बीजेपी की निराशा है। उन्होंने दो बार की सांसद मीनाक्षी लेखी को टिकट देने से इनकार कर दिया और नतीजों को समझे बिना बांसुरी स्वराज को यह टिकट दे दिया...''
रायपुर ब्रेकिंग
रायपुर लोकसभा से टिकट कटने के बाद भाजपा सांसद सुनील सोनी का बयान
कहा - बृजमोहन अग्रवाल आठ बार के विधायक हैं काफी अनुभवी है पार्टी को लगा कि राजधानी में और बेहतर कैंडिडेट देना चाहिए इसलिए उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है,
मेरा दावा है कि वो रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे,
अपने लोकसभा क्षेत्र में कुछ और काम नहीं कर पाने का अफसोस ,
जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "छत्तीसगढ़ में जबसे हमारी सरकार आई है तबसे नक्सलवाद के साथ लड़ाई मजबूत हुई है...लगातार नए-नए सुरक्षा कैंप स्थापित हो रहे हैं और इनके माध्यम से हम सरकार की जो भी सुविधा हैं, उसको लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं..."
रायपुर के सोनडोंगरी इलाके में पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी....आरोपी मृतक भरत लाल साहू ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार कर घर में ही फांसी लगाकर की खुदकुशी....पत्नी के चरित्र पर संदेह और पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की आशंका....पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की शुरू....कबीर नगर थाना इलाके का मामला...
ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल गिरने से 2 लोगों की मौत पर ADCP सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने कहा, "आज ब्लू सफायर मॉल में पांचवीं मंजिल से लोहे की ग्रिल गिरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यह दोनों विजयनगर, गाजियाबाद के रहने वाले हैं..."
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जहां तक मेरी नज़र जा रही है केवल लोग ही लोग दिख रहे हैं। पटना के सड़कों पर भी लोग मौजूद हैं, प्रशासन ने रात भर तंग किया लेकिन आप सब यहां पहुंचे हैं... नीतीश जी हमारे चाचा हैं, हम उनका आदर-सम्मान करते हैं लेकिन ये वही नीतीश कुमार हैं, जब 2020 में हमने वादा किया था कि हम 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे... तब उन्होंने कहा था कि यह असंभव है, जो 17 साल में नहीं हुआ, उसी मुख्यमंत्री से उन्हीं के हाथों हमने लगभग 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने का काम किया।"
बिहार: पटना में आयोजित जन विश्वास रैली के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंच स्थल पर पहुंच गए हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी सहित अन्य नेता उपस्थित हैं।
रायपुर ब्रेकिंग
बीजेपी का प्रकोष्ठ सम्मेलन ,
प्रकोष्ठ के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को दिया गया टास्क,
अलग अलग प्रकोष्ठ के 1500 सदस्य सम्मेलन में रहे मौजूद
प्रत्येक कार्यकर्ताओं को 200 परिवारों तक पहुंचने का दिया गया टास्क,
हर प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता 10 घरों में पार्टी का झंडा लगाएंगे,
मोदी जी के पत्र को घर घर तक पहुंचाएगा ,
लाभार्थियों से मिलेंगे ,
जबलपुर@चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ हादसा
ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी युवती
हादसे का सीसीटीवी आया सामने
मदन महल रेलवे स्टेशन की है घटना
श्रीधाम एक्सप्रेस में भोपाल जाने चढ़ रही थी काजल नामक युवती
घायल हालात में युवती को अस्पताल में किया गया भर्ती
कटनी जिले के पिंडरई की रहने वाली है घायल काजल
जबलपुर जीआरपी थाने का मामला
ग्वालियर
AICC के महासचिव जयराम रमेश की PC
आज भारत जोड़ो यात्रा का 50 वा दिन,
राहुल जी ने पूर्व सैनिक अग्निवीर से मुलाकात की है, समस्यों के बारे में जाना है,
साल 2021 में सेनाओं की भर्ती होने वाली थी, लेकिन भर्ती रोक दी गई है, उन पीड़ित युवाओं से मुलाकात की है,
भोपाल- उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान-जांच के घेरे में कुलपति भी। RGPV विश्विद्यालय में करोड़ो के घोटाले के मामले में कुलपति सुनील कुमार पर भी गिर सकती है गाज और भी हिस्सो को लिया गया जांच में, दोषियों को नही बक्शा जाएगा। फिलहाल फोर्स लीव पर भेजा गया। विभाग की मामले में FIR कराने की तैयारी, आज ही हो सकती है FIR बीते दो दिन सालों की जांच कराएगी सरकार। निजी खातों में पैसे ट्रांसफर कर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बड़े पैमाने पर किया भ्रष्टाचार। फिलहाल लगभग 20 करोड़ के फर्जीवाड़े का खुलासा।
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर BJP नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, "...मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जेपी नड्डा व अन्य की शुक्रगुज़ार हूं... अगर हम मोदी सरकार के कार्यकाल को देखें तो पता चलेगा कि किस प्रकार से भारत की अर्थव्यवस्था पांचवे नंबर आई है... दिल्ली की… pic.twitter.com/d2XprUHse9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर BJP नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, "...मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जेपी नड्डा व अन्य की शुक्रगुज़ार हूं... अगर हम मोदी सरकार के कार्यकाल को देखें तो पता चलेगा कि किस प्रकार से भारत की अर्थव्यवस्था पांचवे नंबर आई है... दिल्ली की जनता समझदार और अवगत है। AAP पार्टी सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, दिल्ली की जनता AAP पार्टी से त्रस्त है...
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर BJP नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, "...मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जेपी नड्डा व अन्य की शुक्रगुज़ार हूं... अगर हम मोदी सरकार के कार्यकाल को देखें तो पता चलेगा कि किस प्रकार से भारत की अर्थव्यवस्था पांचवे नंबर आई है... दिल्ली की… pic.twitter.com/d2XprUHse9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "आज INDIA गठबंधन की पटना में बहुत बड़ी रैली है और उसमें उनका(राहुल गांधी) जाना जरूरी था...कल सुबह फिर से शुरु(भारत जोड़ो न्याय यात्रा) होगी।"
#WATCH ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "आज INDIA गठबंधन की पटना में बहुत बड़ी रैली है और उसमें उनका(राहुल गांधी) जाना जरूरी था...कल सुबह फिर से शुरु(भारत जोड़ो न्याय यात्रा) होगी।" pic.twitter.com/OKbhYX3kcB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
गुजरात: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह के लिए अभिनेता रजनीकांत जामनगर पहुंचे।
#WATCH गुजरात: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह के लिए अभिनेता रजनीकांत जामनगर पहुंचे। pic.twitter.com/pMl5ywcZHP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
जगदलपुर- भाजपा के प्रदेश आध्यक्ष किरण सिंह देव विकासशील देश से विकसित भारत 2047 तक बनाने का मोदी जी ने संकल्प किया है। इसके लिए आम जनता से सीधा संवाद कर सुझाव लिया जाएगा। इस पर काम शुरू हो चुका है 6 हजार सुझाव पेटियां। इसके लिए फॉर्मेट भी तय किया गया है। जनता से सीधा संवाद भाजपा का प्रयास है।
दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और शीर्ष नेतृत्व का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे साउथ दिल्ली से भाजपा का लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली में भाजपा के 7 उम्मीदवार भारी वोट के अंतर से जीतेंगे..."
#WATCH दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और शीर्ष नेतृत्व का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे साउथ दिल्ली से भाजपा का लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली में भाजपा… pic.twitter.com/XZNBAxuqIA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "एक लाख 82 हजार परिवारों को एक साल में तीन सिलेंडर भरे जाने की योजना लेकर हम आए हैं। बिजली, पानी, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी लोगों को पहुंचे का काम हम कर रहे हैं। योजनाओं से वंचित लोगों तक पहुंचा जा रहा है, हमारा प्रयास है कि विकास केवल ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित न रहे, गांव तक भी इसका पूरा लाभ पहुंचे।"
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "एक लाख 82 हजार परिवारों को एक साल में तीन सिलेंडर भरे जाने की योजना लेकर हम आए हैं। बिजली, पानी, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी लोगों को पहुंचे का काम हम कर रहे हैं। योजनाओं से वंचित लोगों तक पहुंचा जा रहा है,… pic.twitter.com/9FUCINGAD8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के पटना के लिए रवाना हुए। वे आज पटना में राजद की जन विश्वास रैली में शामिल होंगे।
#WATCH ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के पटना के लिए रवाना हुए।
वे आज पटना में राजद की जन विश्वास रैली में शामिल होंगे। pic.twitter.com/ATgDK8sClj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने "भाजपा का इतिहास" की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में भाजपा के इतिहास के साथ साथ मोदी जी योजनाओं और गारंटी का भी चित्रण किया गया है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पिछले 2-3 वर्षों में हमने प्रदेश में 20 लाख से अधिक छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का काम किया है...आज गोरखपुर में भी 4000 से अधिक विद्यार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है...टैबलेट व स्मार्टफोन में केंद्र और राज्य सरकार की युवाओं से जुड़ी हुई सभी प्रकार की योजनाओं को जोड़ा गया है..."
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पिछले 2-3 वर्षों में हमने प्रदेश में 20 लाख से अधिक छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का काम किया है...आज गोरखपुर में भी 4000 से अधिक विद्यार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है...टैबलेट व… pic.twitter.com/K7t7ZjVShO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
रायपुर- बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान कहा- हम शुरू से कह रहे थे कि बीजेपी पुराने चेहरों को रिपीट नहीं करेगी। सिर्फ दो चेहरों को मजबूरी में रिपीट किया गया है। इनको पता था पुराने चेहरों को रिपीट करते तो चुनाव हारते। जो नाम घोषित किए गए है उसमें इन चेहरों पर गुटबाजी दिख रहा है। कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल और सरोज पांडेय को बलि का बकरा बनाया गया है। बीजेपी ने एंटी इनकंबेंसी से बचने ऐसा हथकंडा अपनाया है। ये नही चाहते कि बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश की राजनीति करे उन्हें सेंट्रल में भेजकर गुटबाजी साफ दिख रही है।
जगदलपुर- कांकेर जिले की पखांजूर के नजदीक हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने एक जवान के शहीद होने एवं तीन अन्य जवान के घायल होने की खबर है मौके से एक एक-47 राइफल भी बरामद हुई है फिलहाल बस्तर पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि की है लेकिन घायल और शहीद जवान की पुष्टि होना बाकी है पर सूत्रों से यह जानकारी सही है खबर को घायलों की संख्या के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।
रायपुर:
लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी के सभी 17 प्रकोष्ठों का सम्मेलन आज ,
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगा सम्मेलन ,
12 बजे उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे सम्मेलन का शुभारंभ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ,प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , क्षेत्रिय संगठन महामंत्री अजय जमवाल , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय होंगे शामिल ,
प्रदेश भर के 1500 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल,
17 प्रकोष्ठों के माध्यम से जनता को साधेगी भाजपा ,
शिवपुरी-
4-5 लोगों ने कार में बंधक बनाकर युवक को पीटा
मारपीट का वीडियो सोशल वीडियो में हुआ वायरल
1 महीने का पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद SP को दिया है शिकायत पत्र
पीड़ित ने अमानवीय व्यवहार करने का लगाया आरोप
शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे का मामला
इंदौर:
रिटायर्ड बीएसएल अधिकारी की पत्नी ने दूसरी मंजिल से कूद कर की आत्महत्या
शराब के नशे में धुत BSNL अधिकारी का पत्नी से हुआ था विवाद
आए दिन शराब को लेकर होता था पति-पत्नी में विवाद
55 वर्षीय गीताबाई के सर में आई गंभीर चोट के बाद हुई मौत..
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का कराया पीएम
खजराना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल:
RGPV में करोड़ों के घोटाले को लेकर हंगामा
ABVP ने RGPV के गेट पर ताले जड़े
प्रभारी वीसी और रजिस्ट्रार सहित 25 लोग करीब 3 घंटे बंधक रहे
रात 10:30 बजे तक बंधक रहे अधिकारी और कर्मचारी
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आर्थिक गड़बड़ियों को लेकर ABVP का विरोध
कार्यकर्ताओं ने कुलपति ऑफिस के बाहर लगी प्रोफेसर सुनील कुमार की नेम प्लेट उखाड़ फेंकी
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग पर अड़े
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आज फिर जारी रहेगा प्रदर्शन
RGPV में करोड़ों की गड़बड़ी के मामले में की गई है जांच लेकिन रिपोर्ट नहीं की गई है सार्वजनिक
रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर 19 फरवरी से विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन
भोपाल:
भोपाल RGPV में 19.48 करोड़ का घोटाला
यूनिवर्सिटी के खाते से प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर हुए रुपए
तत्कालीन रजिस्ट्रार डॉ. राजपूत निलंबित
रिपोर्ट के आधार पर यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार रहे डॉ. आरएस राजपूत को निलंबित कर दिया गया
जबकि यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड फायनेंस कंट्रोलर एचके वर्मा के खिलाफ यूनिवर्सिटी कार्रवाई करेगी
इसके अलावा, जांच के लिए तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग FIR दर्ज कराएगा
ग्वालियर:
कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने की आईबीसी 24 से खास बातचीत,
जयराम रमेश बोले भावी अग्निवीरों से राहुल गांधी का संवाद इसलिए बेहद खास है,
क्योंकि अचानक से अग्वि वीर को लाया गया है,
अग्नि वीर योजना का हम शुरुआत से विरोध कर रहे हैं और आज पूर्व सैनिकों से और अग्नि वीरों से राहुल गांधी संवाद कर रहे हैं,
इंडी एलायंस की बैठक पर बोले.. आज पटना में बेहद खास बैठक है, मोहना में रोड शो करने के बाद राहुल गांधी गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे,
कांग्रेस और इंडी गठबंधन की लिस्ट पर बोले,
हम जल्दबाजी मैं नहीं है, जल्द लिस्ट मिलेगी, अच्छे उम्मीदवारों की लिस्ट मिलेंगी - जयराम रमेश
इंदौर:
अब इंदौर में ही कर सकेंगे अयोध्या में बने राम मंदिर के दर्शन
इंदौर की एक स्टार्टअप कंपनी आम जनता को करवाएगी मंदिर के वर्चुअल दर्शन
शहर की एक स्टार्टअप कंपनी ने तैयार किया है राम मंदिर का VR
रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर लगाए जाएंगे यह डिवाइस
इंदौर के लोग कर सकेंगे निशुल्क दर्शन
360 डिग्री तक दिखेगा अयोध्या में बना राम मंदिर
इंदौर:
वार्ड 44 की भाजपा पार्षद निशा देवलिया का निर्वाचन हुआ रद्द
कोर्ट ने निशा देवलिया का निर्वाचन किया रद्द
दिशा ने नामांकन के समय शपथ पत्र में दी थी गलत जानकारी
पराजित कांग्रेस उम्मीदवार नंदनी को मिला पार्षद बनने का मौका
चुनाव के 2 साल बाद जिला कोर्ट ने सुनाया है फैसला
कांग्रेस की नंदनी मिश्रा ने ही कोर्ट में दायर की थी याचिका
निशा अपना संपत्तिकर 200 वर्ग फीट के तीन शेड वाले कच्चे मकान के हिसाब से कर रही थी जमा
जबकि वह 1600 वर्ग फीट क्षेत्रफल पर बने तीन मंजिला पक्के मकान में रहती है
कोर्ट के सामने प्रस्तुत की गई थी इस 25 साल पुराने मकान की रजिस्ट्री
राजिम:
आज शाम से राजिम कुंभ में संत समागम शुभारंभ
संत समागम में देश भर से पहुंचे है हजारों साधू संत
जूना अखाड़ा समेत कई अखाड़ों से पहुंचे है नागा साधु
संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शुभारंभ में होंगे शामिल
प्रदेश के अन्य मंत्री और MLA भी होंगे शुभारंभ में शामिल