नहीं शुरू होगी रेलवे की ये खास सर्विस, यात्रियों को अभी भी देना होगा ज्यादा पैसा

नहीं शुरू होगी रेलवे की ये खास सर्विस ! special service of railway will not start, passengers will pay more money

  •  
  • Publish Date - December 15, 2021 / 06:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नई दिल्लीः special service of railway कोरोना के मामले कम होने के बाद देश में रेल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा बरकरार है। यही वजह है कि रेलवे अब फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। रेलवे अभी भी चादर, तकिया, कंबल आदि को बैन किया हुआ है। भारतीय रेल ने महामारी के खतरों को देखते हुए रेलवे में चादर, तकिया, कंबल आदि देना बंद कर दिया था। चूंकि अभी भी इसके खतरे कम नहीं हुए हैं, रेलवे फिलहाल यह सेवा शुरू नहीं करने जा रही है।

Read more : देश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

special service of railway रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnav) ने हाल ही में इस संबंध में संसद में सरकार की योजना की जानकारी दी है। उन्होंने लोकसभा (Loksabha) में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि अभी भी कोविड-19 के खतरे कम नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल ये सेवा अभी बंद रहेगी।

Read more : कोरोना वैक्सीनेशन से एक भी व्यक्ति छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा.. यहां के कलेक्टर ने दी चेतावनी

बता दें कि अभी एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को डिस्पोजेबल बेडरॉल किट मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके लिए यात्रियों को अलग से पेमेंट करना पड़ता है। रेल मंत्री के ताजा जवाब से यह साफ हो गया है कि यात्रियों को अभी भी या तो खुद ही चादर, तकिया, कंबल आदि ले जाना होगा, या इसके लिए उन्हें अलग से पैसे देने होंगे।