Special Trains For UP-Bihar : यात्रीगण कृपया ध्यान दें..! दिवाली और छठ में यूपी-बिहार जानें वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का लिया फैसला..

Special trains for UP-Bihar: लोगों की भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से हर साल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जाती है।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2023 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 10, 2023 / 03:44 PM IST

Special trains for UP-Bihar : नई दिल्ली। पूरे देश में दिवाली की धूम देखी जा रही है। तो वहीं यूपी में खासकर के दिवाली का त्योहार और अच्छे तरीके से मनाया जाना है। अयोध्या में लाखों दीप जलाकर दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा। तो वहीं इस त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है। लोगों की भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से हर साल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जाती है। लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मना सके इसके लिए रेलवे की ओर से इस साल भी यात्रियों के लिए बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है।

read more : Morena Assembly Elections 2023: पूर्व सीएम के बेटे नकुलनाथ ने किया जीत का वादा, बोले उनके मुख्यमंत्री बनते ही…

 

पटरी पर दौड़ेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें

 

Special trains for UP-Bihar : दिवाली और छठ को देखते हुए रेलवे ने 09189 मुंबई सेंट्रल- कटिहार (साप्ताहिक) विशेष मेल और एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया है। ये ट्रेन 11 से 25 नवंबर तक मुंबई सेंट्रल से सुबह 10:30 बजे खुलेगी। वहीं, सोमवार की सुबह 7:30 बजे ट्रेन कटिहार स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा 09190 मुंबई सेंट्रल- कटिहार (साप्ताहिक) विशेष मेल व एक्सप्रेस ट्रेन 14 से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी। ट्रेन रात को 0.15 मिनट पर कटिहार से खुलेगी और बुधवार को 18 बजकर 40 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन में एसी-2, एसी-3, स्लीपर, जनरल आदि बोगी की व्यवस्था की गई है।

 

अतिरिक्त इन ट्रेनों को भी मिला ग्रीन सिग्नल

रेलवे ने इसके साथ ही वडोदरा जंक्शन- गोरखपुर जंक्शन (साप्ताहिक) विशेष मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी शुरू की है। 09101 ट्रेन हर सोमवार को 13 से 27 नवंबर तक शाम 7 बजे वडोदरा जंक्शन से खुलेगी। वहीं, अगले दिन रात 11.30 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 09102 15 से 29 नवंबर तक हर बुधवार को सुबह 5 बजे गोरखपुर से खुलेगी । ये ट्रेन अगले दिन सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर वडोदरा पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी-1, एसी-2, एसी-3, स्लीपर, जनरल कोच आदि की व्यवस्था की गई है।

 

इन ट्रेनों की भी व्यवस्था

ट्रेन संख्या 02250: नई दिल्ली-पटना जं आरक्षित राजधानी स्पेशल ट्रेन।
ट्रेन संख्या 02249: पटना जं- नई दिल्ली आरक्षित राजधानी स्पेशल ट्रेन।
ट्रेन संख्या 04002: आनन्द विहार टर्मिनल -पटना जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी।
ट्रेन संख्या 04001: पटना जं-आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी।
ट्रेन संख्या 04022: नई दिल्ली-सहरसा जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी।
ट्रेन संख्या 04021: सहरसा जंक्शन-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल ट्रेन।
वंदेभारत एक्सप्रेस: 11, 14 और 16 नवंबर को नई दिल्ली स्टेशन से पटना।