गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार ट्रक, दो लोगों की मौत, कई घायल

गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार ट्रक, दो लोगों की मौत, कई घायल! speeding truck fell in deep ditch

गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार ट्रक, दो लोगों की मौत, कई घायल

BJP MLA Madal Virupakshappa arrested by police

Modified Date: January 8, 2023 / 03:54 pm IST
Published Date: January 8, 2023 1:37 pm IST

हैलाकांडी: असम के करीमगंज जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि हादसा शनिवार शाम राताबाड़ी इलाके में तब हुआ जब युवकों का एक समूह पड़ोसी हैलाकांडी जिले के कतलीचेर्रा इलाके में पिकनिक मनाकर लौट रहा था।

Read More: नहीं होती जोशी मठ की ऐसी हालत, अगर तत्कालीन सरकार मान लेती कमेटी की ये 7 बातें

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आफताब उद्दीन लस्कर और विश्वजीत लोहार के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘घायलों को पहले कटलीचेरा के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएमसीएच) में स्थानांतरित कर दिया गया।’’ अधिकारी ने कहा कि पास के राताबाड़ी थाने की पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।