चीन के नानजिंग और हांगकांग से 2450 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर लेकर दिल्ली पहुंचे स्पाइसजेट के विमान

चीन के नानजिंग और हांगकांग से 2450 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर लेकर दिल्ली पहुंचे स्पाइसजेट के विमान

  •  
  • Publish Date - May 4, 2021 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली चार मई (भाषा) एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने चीन के नानजिंग शहर और हांगकांग से 2,450 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर हवाई मार्ग से मंगवाए हैं। एयरलाइंस ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

स्पाइसजेट की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक एक बी-737 विमान हांगकांग से ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर लेकर उड़ा और मंगलवार सुबह पांच बजे दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचा। इसके अलावा एक स्पाइसएक्सप्रेस विमान शाम को अन्य चिकित्सकीय उपकरणों के साथ यहां पहुंचेगा।

दरअसल, भारत इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की घातक लहर का सामना कर रहा है जिसके कारण देश के कई राज्यों में दवाइयों, चिकित्सकीय उपकरणों, बिस्तरों और ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है।

पिछले दो सप्ताह के दौरान स्पाइसजेट के विमान अमेरिका, हांगकांग, सिंगापुर और चीन से 6,850 से अधिक ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर लेकर आए हैं।

स्पाइस हेल्थ कंपनी की ओर से इन आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों को मंगवाया गया है। स्पाइस हेल्थ स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी एक कंपनी है जिसका मालिकाना हक स्पाइसजेट के अजय सिंह और अवनी सिंह के पास है।

गौरतलब है कि भारत में पिछले केवल 15 दिनों में ही कोरोना वायरस संक्रमण के 50 लाख से अधिक नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के आंकड़े को पार कर गयी है।

भाषा

रवि कांत माधव

माधव