Srinagar Flight Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अचानक रद्द हुईं कई फ्लाइट्स, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, फ्लाइट बुक करने से पहले देख ले पूरी लिस्ट

Ads

Srinagar Flight Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अचानक रद्द हुईं कई फ्लाइट्स, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, फ्लाइट बुक करने से पहले देख ले पूरी लिस्ट

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 11:48 AM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 11:51 AM IST

Srinagar Flight Cancelled/Image Source: ANI

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी का असर
  • श्रीनगर एयरपोर्ट से 25 उड़ानें रद्द
  • जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

श्रीनगर: Srinagar Flight Cancelled:  जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। ताजा बर्फबारी के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कुल 25 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में 8 फ्लाइट्स कैंसिल की गई थीं, लेकिन मौसम और बिगड़ने के बाद यह संख्या बढ़कर 25 तक पहुंच गई।

श्रीनगर में भारी बर्फबारी (Srinagar Snowfall News)

Srinagar Flight Cancelled:  अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और रनवे पर जमी बर्फ के कारण इंडिगो और एयर इंडिया ने आज यानी मंगलवार 27 जनवरी के लिए श्रीनगर आने और यहां से रवाना होने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। यात्रियों को अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क कर ताजा जानकारी और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कहा गया है। इधर भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया है। काजिगुंड से बनिहाल के बीच हाईवे पर भारी मात्रा में बर्फ जम गई है जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।

25 फ्लाइट्स कैंसिल (Kashmir Weather Update)

Srinagar Flight Cancelled:  प्रशासन द्वारा मशीनों से बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है, लेकिन मौसम की मार के चलते राहत कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं। उड़ानों के रद्द होने और हाईवे बंद रहने से सैकड़ों पर्यटक घाटी में फंस गए हैं। ये पर्यटक वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टियां कश्मीर में बिताने के बाद अपने घर लौटने वाले थे, लेकिन मौसम की वजह से उनकी वापसी टल गई है।

यह भी पढ़ें

"Srinagar Flight Cancelled Due to Snowfall" कितनी उड़ानें रद्द हुई हैं?

उत्तर: Srinagar Flight Cancelled Due to Snowfall की स्थिति में भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कुल 25 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

"Jammu Srinagar Highway Closed" क्यों बंद किया गया है?

उत्तर: Jammu Srinagar Highway Closed इसलिए किया गया है क्योंकि काजिगुंड से बनिहाल के बीच सड़क पर भारी बर्फ जम गई है, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है।

"Kashmir Snowfall Tourist Impact" से पर्यटकों को क्या परेशानी हो रही है?

उत्तर: Kashmir Snowfall Tourist Impact के चलते सैकड़ों पर्यटक घाटी में फंस गए हैं। उड़ानें रद्द होने और हाईवे बंद रहने से उनकी वापसी फिलहाल संभव नहीं हो पा रही है।