एसएससी ने अभ्यर्थियों के लिए ‘फीडबैक मॉड्यूल’ शुरू किया, प्रतिक्रियाएं और समस्याएं साझा कर सकेंगे

एसएससी ने अभ्यर्थियों के लिए ‘फीडबैक मॉड्यूल’ शुरू किया, प्रतिक्रियाएं और समस्याएं साझा कर सकेंगे

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 05:53 PM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 05:53 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अभ्यर्थियों के लिए अपनी वेबसाइट पर एक ‘फीडबैक मॉड्यूल’ शुरू किया है ताकि वे अपनी प्रतिक्रियाएं और समस्याएं सीधे आयोग के साथ साझा कर सकें।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्राप्त सुझावों के आधार पर उचित कार्रवाई की जा रही है। एसएससी ने कहा है कि संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई)-2025 कुछ केंद्रों पर कुछ तकनीकी व्यवधानों के बावजूद देश भर में सुचारु रूप से आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 12 सितंबर से शुरू हुई और 26 सितंबर तक जारी रहेगी।

एसएससी के अधिकारियों के अनुसार, 28 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं जो 129 शहरों के 227 केंद्रों पर प्रतिदिन तीन पालियों में आयोजित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अब तक 5,26,194 उम्मीदवारों ने बिना किसी बड़ी समस्या के सफलतापूर्वक परीक्षा दी है।

एसएससी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अधिकांश केंद्रों पर परीक्षा प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है और अभ्यर्थी बिना किसी बाधा के परीक्षा दे रहे हैं।’’

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘परीक्षा अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए, आयोग ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक ‘फीडबैक मॉड्यूल’ शुरू किया है। यह सुविधा उम्मीदवारों को अपने सुझाव और समस्याएं सीधे आयोग के साथ साझा करने की अनुमति देती है।’’

पारदर्शिता और अनुकूलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसएससी ने लगभग 1,100 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तिथियों में भी बदलाव किया है, जिन्होंने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ तिथियों के टकराव या अन्य वैध कारणों से राहत की मांग की थी।

बयान में कहा गया है कि आयोग ने 10 सितंबर और 17 सितंबर के कदाचार के मामलों को उजागर करते हुए नोटिस अपलोड किए हैं, जो परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और शुचिता के प्रति इसके मजबूत रुख को दर्शाता है।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश