ओडिशा में एसटीएफ ने 1.3 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की

ओडिशा में एसटीएफ ने 1.3 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की

ओडिशा में एसटीएफ ने 1.3 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: March 10, 2022 8:27 pm IST

भुवनेश्वर, 10 मार्च (भाषा) ओडिशा पुलिस के विशेष कार्यबल ने पुरी जिले में बृहस्पतिवार को 1.3 करोड़ रुपये मूल्य की 1.320 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुरी जिले के जतनी थाने के राजाबाजार इलाके में छापेमारी के दौरान नशीला पदार्थ बरामद किए जाने के बाद बल ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान 1.320 किलोग्राम नशीला पदार्थ एवं 1.65 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

 ⁠

इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में