इस राज्य के पूर्व सीएम के काफिले पर पथराव, सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच भड़की हिंसा

Stone pelting on former Sikkim CM Pawan Chamling's convoy

इस राज्य के पूर्व सीएम के काफिले पर पथराव, सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच भड़की हिंसा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: March 28, 2022 7:04 pm IST

गंगटोक, 28 मार्च (भाषा) सिक्किम की राजधानी गंगटोक में पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के काफिले पर सोमवार को उस समय पथराव हुआ, जब वह विधानसभा से लौट रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पथराव के बाद राज्य में सत्तारूढ़ एसकेएम और विपक्षी एसडीएफ के समर्थकों के बीच संघर्ष छिड़ गया। अधिकारियों के मुताबिक, चामलिंग के बजट सत्र के पहले दिन लगभग तीन साल बाद विधानसभा पहुंचने के मद्देनजर राज्यभर से बड़ी संख्या में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के समर्थक गंगटोक में इकट्ठे हुए थे।

Read more :  ऐसे लोग करते हैं सबसे ज्यादा OYO रूम की बुकिंग, खुद कंपनी के CEO रितेश अग्रवाल ने किया खुलासा

उन्होंने बताया कि राजधानी में बड़ी संख्या में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के समर्थकों के भी एकत्रित होने से तनाव बढ़ गया। पुलिस के अनुसार, चामलिंग जब पूर्व मुख्यमंत्री बीबी गुरुंग के निधन के चलते राज्य विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित होने के बाद वहां से लौट रहे थे, तब नामनांग में उनके काफिले पर पथराव किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पथराव में चामलिंग के काफिले में शामिल कई वाहनों को नुकसान पहुंचा, जबकि कुछ एसडीएफ समर्थक भी घायल हो गए, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

 ⁠

Read more :  सोने के दाम में फिर आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, खरीदनें से पहले जान लें नए रेट्स 

उन्होंने बताया कि बाद में जब एसडीएफ समर्थक मामले की शिकायत दर्ज कराने सदर पुलिस थाने पहुंचे, तब एसकेएम समर्थकों और उनके बीच संघर्ष छिड़ गया। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस दोनों पक्षों को अलग करने व स्थिति को काबू में लाने में सफल रही, पर संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के बीच में खड़े होने के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की।

Read more : आ रहा ताबड़तोड़ कार चार्जर, मोबाइल से भी फास्ट चार्ज होगी कार की बैटरी, 10 मिनट चार्जिंग में मिलेगा 400KM का रेंज

पुलिस के अनुसार, घायल समर्थकों को इलाज के लिए एसटीएनएम अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद संवाददाताओं से मुखातिब चामलिंग ने आरोप लगाया कि हिंसा एसकेएम के शीर्ष नेतृत्व ने भड़काई थी। उन्होंने सिक्किम में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की और कहा कि इस संबंध में राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। चामलिंग ने कहा, “एसकेएम की सरकार में राज्य में कानून का कोई शासन नहीं है।”

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।