जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने स्कूल बस पर बरसाए पत्थर, एक छात्र घायल

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने स्कूल बस पर बरसाए पत्थर, एक छात्र घायल

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने स्कूल बस पर बरसाए पत्थर, एक छात्र घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: May 2, 2018 12:08 pm IST

श्रीनगर : सुरक्षाबलों के हाथों जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर समीर टाइगर के मारे जाने के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। श्रीनगर के पास कनीपोरा में आज पत्थरबाजों ने एक निजी स्कूल बस को निशाना बनाया, इस घटना में एक स्कूली छात्र घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार असामाजिक तत्वों के एक ग्रुप ने रैनबो हाई स्कूल की बस पर पथराव कर दिया। इससे दूसरी कक्षा के एक छात्र के सिर पर चोट लग गई। घायल छात्र को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि ‘स्कूली बच्चों या पर्यटकों की बसों पर पथराव से कैसे इन पत्थरबाजों के एजेंडे को बढ़ाने में मदद मिलती है? इन हमलों की एकजुट होकर निंदा करनी चाहिए और मेरा यह ट्वीट इसका हिस्सा है’।

यह भी पढ़ें: पीलिया प्रभावितों की शिफ्टिंग टली, गुरुवार को हाई कोर्ट में फिर होगी सुनवाई

 

राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि ‘बच्चों की स्कूल बस पर हमले की खबर सुनकर आश्चर्य हो रहा है और गुस्सा भी आ रहा है। इस कायरतापूर्ण और असंवेदनशील घटना में न्याय किया जाएगा

जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट किया कि, ‘उपद्रवियों ने रेनबो स्कूल शोपियां की बस पर पत्थर फेंके, जिसमें दूसरी कक्षा के बच्चे रेहान को चोट लगी है। रेहान को इलाज के लिए भेजा गया है। यह पागलपन है कि पत्थरबाज अब बच्चों को निशाना बना रहे हैं। इन अपराधियों को कानून का सामना करना पड़ेगा

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में