नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) छात्र कार्यकर्ता नताशा नरवाल और देवांगना कालिता बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल से रिहा कर दी गयीं। इससे कुछ घंटे पहले एक अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगा साजिश मामले में तुरंत उनकी रिहाई का आदेश दिया था।
इससे दो दिन पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय ने गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत पिछले साल मई में गिरफ्तार नरवाल, कालिता और आसिफ इकबाल तनहा को जमानत दे दी थी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अदालत का आदेश मिलने के बाद कालिता और नरवाल को रिहा कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि आसिफ इकबाल तनहा को औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शाम साढ़े सात बजे के आसपास रिहा किया जाएगा। तीनों छात्र नेताओं के पते और मुचलके के सत्यापन में देरी के कारण जेल से उनकी रिहाई में देरी हो रही थी।
भाषा आशीष नरेश
नरेश