निजी विश्वविद्यालय में छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या की

निजी विश्वविद्यालय में छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 03:31 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 03:31 PM IST

जयपुर, नौ सितंबर (भाषा) जयपुर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक छात्रा ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (बगरू) हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष में पढ़ रही छात्रा ने कल रात अपने छात्रावास के कमरे में फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि लड़की बिहार की रहने वाली थी और उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

शर्मा ने कहा कि कमरे से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी अमित

अमित