छात्रा से सामूहिक बलात्कार : एनसीडब्ल्यू ने कोलकाता पुलिस प्रमुख को समयबद्ध जांच का निर्देश दिया

छात्रा से सामूहिक बलात्कार : एनसीडब्ल्यू ने कोलकाता पुलिस प्रमुख को समयबद्ध जांच का निर्देश दिया

छात्रा से सामूहिक बलात्कार : एनसीडब्ल्यू ने कोलकाता पुलिस प्रमुख को समयबद्ध जांच का निर्देश दिया
Modified Date: June 27, 2025 / 03:47 pm IST
Published Date: June 27, 2025 3:47 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कोलकाता में एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा और मामले में तत्काल व समयबद्ध जांच के निर्देश दिए।

संस्था ने दक्षिण कोलकाता की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है।

एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, ‘‘आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर घटना पर चिंता जताई और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के संबंधित प्रावधानों के तहत त्वरित और समयबद्ध जांच के निर्देश दिए हैं।’’

 ⁠

बयान में कहा गया है कि आयोग की अध्यक्ष ने पीड़िता को पूर्ण चिकित्सकीय, मानसिक और कानूनी सहायता देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 396 के तहत उसे मुआवजा दिए जाने की बात कही है।

पुलिस के अनुसार, कोलकाता के एक कॉलेज में छात्रा के साथ उसके दो वरिष्ठ छात्रों और एक पूर्व छात्र ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।

एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपियों को बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 25 जून की शाम को हुई, जब छात्रा कॉलेज गई थी। वहीं तीनों आरोपियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में