छात्रा आत्महत्या मामला: डीएसटी ने कहा बैंक खाते की जानकारी समेत अन्य दस्तावेज नहीं मिले थे

छात्रा आत्महत्या मामला: डीएसटी ने कहा बैंक खाते की जानकारी समेत अन्य दस्तावेज नहीं मिले थे

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग (डीएसटी) ने मंगलवार को कहा कि पिछले सप्ताह आत्महत्या करने वाली लेडी श्रीराम कॉलेज (एलएसआर) फॉर वुमेन की छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी के बैंक खाते की जानकारी समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज उसे प्राप्त नहीं हुए थे जिनके जरिए छात्रवृत्ति दी जाती।

रेड्डी आईएएस की तैयारी कर रही थी। वह तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में दो नवंबर को शादनगर स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी। वहां से कथित तौर पर उसके द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें 19 वर्षीय युवती ने कहा था कि अपने शैक्षणिक खर्चों के कारण वह अपने माता-पिता पर बोझ नहीं बनना चाहती है।

युवती 60,000 रुपये सालाना की छात्रवृत्ति के लिए योग्यता रखती थी।

डीएसटी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘पहले के वर्षों के समान ही, इस वर्ष अगस्त में योग्य आवेदकों को छात्रवृत्ति के फैलोशिप पत्र भेजे गए थे। छात्रों को तीन साधारण दस्तावेज मसलन बैंक खाते की जानकारी, अंकतालिका और कॉलेज से मूल निवासी/प्रदर्शन प्रमाण पत्र अपलोड करने को कहा गया था। जिसके बाद पूरे साल के लिए छात्रवृत्ति जारी की गई। अफसोस की बात है कि ऐश्वर्या की ओर से ये दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए।’’

डीएसटी के सचिव आशुतोष शर्मा ने कहा, ‘‘हमने प्रदर्शन कर रहे छात्रों के पांच प्रतिनिधियों को बुलाया और उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज दिखाए जिससे पता चला कि हमारी ओर से किसी तरह का विलंब नहीं हुआ।’’

भाषा

मानसी देवेंद्र

देवेंद्र