जयपुर, 24 दिसंबर (भाषा) राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने बुधवार को कहा कि विद्यार्थी शोध के लिए ऐसे विषय चुनें जिनका देश और समाज को लाभ मिले। साथ ही विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़े।
बागडे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘विद्यार्थियों के शोध का वृहद् स्तर पर और दीर्घकालीन लाभ मिले। विश्वविद्यालय शिक्षा के केंद्र बनें। विद्यार्थियों को यहां शिक्षा का बेहतर वातावरण मिले।’’
उन्होंने विश्वविद्यालय परिसरों को साफ-सुथरा, हरा-भरा बनाए रखने और शिक्षकों को भी अपने पद की गरिमा व मर्यादा बनाए रखने का आह्वान किया।
आधिकारिक बयान के अनुसार बागडे ने कहा, ‘‘भारत के युवा अत्यंत प्रतिभाशाली हैं। हमारी बौद्धिक क्षमता का पूरी दुनिया लोहा ने माना है।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरे हैं।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण का बड़ा योगदान है।
उन्होंने कहा, ‘‘समाज ने हमें बहुत दिया है। हमें समाज के प्रति निष्ठा रखनी चाहिए।’’
बयान में कहा गया कि समारोह में वर्ष 2024 की कुल एक लाख 20,812 उपाधियां प्रदान की गई। साथ ही एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 की अवधि में कुल 46 शोधार्थियों को विद्यावाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में संचालित होने वाली ई-फाइलिंग एवं विश्वविद्यालय के कैलेंडर का लोकार्पण किया।
भाषा पृथ्वी बाकोलिया खारी
खारी