Graduate students PhD degree : सीधे पीएचडी कर सकेंगे चार वर्षीय ग्रेजुएशन करने वाले छात्र, UGC चेयरमैन ने दी जानकारी |

Graduate students PhD degree : सीधे पीएचडी कर सकेंगे चार वर्षीय ग्रेजुएशन करने वाले छात्र, UGC चेयरमैन ने दी जानकारी

Graduate students PhD degree : चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले छात्र अब सीधे पीएचडी कर सकेंगे : यूजीसी

Edited By :   Modified Date:  April 21, 2024 / 08:38 PM IST, Published Date : April 21, 2024/8:22 pm IST

Graduate students UGC net and PhD degree : नयी दिल्ली।  चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले छात्र अब सीधे राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में शामिल होने के साथ ही पीएचडी भी कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के साथ या उसके बिना पीएचडी करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड की आवश्यकता होगी। अब तक, नेट के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री की आवश्यकता होती थी। Graduate students UGC net and PhD degree

read more: शहर पुलिस आयुक्त ने हुबली हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम की सराहना की

Graduate students UGC net and PhD degree कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चार साल की स्नातक डिग्री वाले अभ्यर्थी अब सीधे पीएचडी कर सकते हैं और नेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को जिस भी विषय में वे पीएचडी करना चाहते हैं, उसमें करने की अनुमति होगी, भले ही उन्होंने किसी भी विषय में चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।’’

यूजीसी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘चार साल या आठ सेमेस्टर के स्नातक डिग्री कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड प्राप्त होना चाहिए।’’

read more: जेल भेजे गए रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, सोमवार को PMLA स्पेशल कोर्ट में होगी पेशी

उन्होंने कहा कि यूजीसी द्वारा समय-समय पर लिए गए निर्णय के अनुसार अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और कुछ अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड की छूट दी जा सकती है।

read more: बंगाल की मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई