बीजेपी के दिग्गज नेता ने पीएम को बताया रावण जैसा, ट्वीट कर जताई नाराजगी, हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की कही बात

Subramanian Swamy says rawan to PM Modi कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद बीजेपी नेता ने भी रावण से की पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना

  •  
  • Publish Date - December 10, 2022 / 06:10 PM IST,
    Updated On - December 10, 2022 / 06:10 PM IST

Subramanian Swamy says rawan to PM Modi

Subramanian Swamy says rawan to PM Modi: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता के एक ट्वीट ने बीजेपी में हलचल मचा दी। दरअसल बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद स्वामी ने भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि रावण जैसे मोदी धार्मिक होने का दावा करते हुए मंदिरों को तोड़ रहे हैं या उन पर कब्जा कर रहे हैं।

स्वामी ने किया ट्वीट

Subramanian Swamy says rawan to PM Modi:सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शनिवार 10 दिसंबर को लिखा, “रावण जैसे मोदी धार्मिक होने का दावा करते हुए मंदिरों को तोड़ रहे हैं या कब्जा कर रहे हैं जैसे कि वाराणसी में, उत्तराखंड में। अब हम देख रहे हैं कि वह फडणवीस के साथ पंढरपुर के पवित्र स्थलों को नष्ट करने की योजना बना रहे हैं। इसलिए मैं इस नरसंहार को रोकने के लिए जल्द ही मुंबई में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहा हूं।”

इस वजह से है नाराज

Subramanian Swamy says rawan to PM Modi:कहा जा रहा है कि पंढरपुर में अहिल्याबाई होल्कर और बैजाबाई शिंदे द्वारा निर्मित राम और कृष्ण मंदिर दोनों पंढरपुर कॉरिडोर परियोजना के कारण तोड़ा जाने वाला है। इस बात से बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद नाराज हैं और वो अदालत तक जाने का मन बना चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम की तुलना रावण से की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें