बेटी की शादी के लिए 25 लाख रुपये का कर्ज, नहीं चुका पाया तो पूरे परिवार ने कर ली आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - February 25, 2023 / 04:29 PM IST,
    Updated On - February 25, 2023 / 04:29 PM IST

Schoolgirl commits suicide after being blackmailed with nude pictures

Suicide due to debt: बेटी की शादी के लिए 25 लाख रुपये लोन लिया गया था। परिवार लगातार कोशिश कर रहा था कि यह कर्कज चुकता हो जाएँ, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कर्ज से परेशान परिवार ने खौफनाक कदम उठा लिया। इस परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालो में बेटी भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी की लाशों को बरामद कर लिया हैं। लाशों को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया हैं। हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला कर्नाटक में हावुर जिले के तोंदूर गाँव का हैं।

शादी के दौरान हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत, छोटी बहन से हुई दूल्हे की शादी फिर एकसाथ उठी अर्थी और डोली

अडानी को फिर लगा झटका, अमीरों की लिस्ट से अब टॉप 30 से भी हुए बाहर, 81 अरब तक घट गई नेटवर्थ

Suicide due to debt: मृतकों की पहचान हनुमांथा गौड़ा पाटिल (54) , उनकी पत्नी ललिता (50) और उनकी विवाहित बेटी नेत्रा (22) के रूप में पुलिस ने दी। हनुमांथा गौड़ा पाटिल की बेटी की आठ माह पहले ही शादी हुई थी। एसपी शिवकुमार गुनरे ने कहा हुनमांथा गौड़ा ने 25 लाख रुपये का लोन लिया था। बैंक अधिकारियों से बचने के लिए वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ दूसरे स्थान पर रह रहा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों ने आत्महत्या की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें