ईरानी विमान को सुखोई जेट ने घेरा आसमान में, पाकिस्तान से आए कॉल के बाद अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

Sukhoi jet surrounded Iranian plane : पाकिस्तान से एक कॉल आने से 1 घंटे के लिए देश भर की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था।

ईरानी विमान को सुखोई जेट ने घेरा आसमान में, पाकिस्तान से आए कॉल के बाद अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: October 3, 2022 2:39 pm IST

नई दिल्ली : Sukhoi jet surrounded Iranian plane : पाकिस्तान से एक कॉल आने से 1 घंटे के लिए देश भर की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खबर दी कि ईरान के तेहरान से भारत के एयरस्पेस में जो विमान प्रवेश कर रहा है, उसमे बम है। ये खबर सुनते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। ये विमान दिल्ली के एयरस्पेस में उतरना चाहता था लेकिन इंडियन एयरफोर्स ने इस विमान को जयपुर या फिर चंडीगढ़ में उतरने का ऑप्शन दिया था इस विमान के क्रू ने ये स्वीकार नहीं किया।

यह भी पढ़े : पति नहीं बता रहा था ये चीज, तो पत्नी ने दायर की RTI, खबर पढ़कर चौंक जाएंगे शादीशुदा पुरुष 

पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोल दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी सूचना

Sukhoi jet surrounded Iranian plane : बता दें कि ईरान के महान एयर की फ्लाइट संख्या W581 तेहरान से चीन के ग्वांग्झू शहर जा रही थी। विमान के उड़ने के बाद विमान के क्रू को जानकारी मिली कि फ्लाइट में बम है। उस वक्त ये विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस में था। कुछ ही मिनटों में विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस को क्रॉस कर भारत के एयरस्पेस में आ गया। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ये सूचना दी कि तेहरान से उड़े एक विमान में बम की आशंका है और ये विमान दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कर सकता है।

 ⁠

यह भी पढ़े : अब साउथ की फिल्मों में नजर आएंगे सलमान, 56 की उम्र में किया राजामौली वाले तेलुगु सिनेमा में डेब्यू 

अलर्ट मोड पर थी वायुसेना और खुफिया एजेंसियां

Sukhoi jet surrounded Iranian plane : पाकिस्तान से आई इस खबर के बाद दिल्ली एयरपोर्ट, वायुसेना और भारत की खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट बम के संभावित खतरे अथवा इमरजेंसी लैंडिंग दोनों ही सिचुएशन के लिए तैयार था। तभी लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल से भी विमान के क्रू ने संपर्क किया और बम के खतरे का हवाला देकर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी।

यह भी पढ़े : 72 घंटे बाद 7 फीट के गहरे गड्ढे से बाहर निकले बाबा पुरुषोत्तमानंद, बोले- तीनों लोक का हुआ दर्शन, माता भगवती से हुआ साक्षात्कार 

सुखोई जेट ने ईरानी विमान को घेरा

Sukhoi jet surrounded Iranian plane : लेकिन दिल्ली एयर ट्रैफिक ने तुरंत इंडियन एयरफोर्स को अलर्ट कर दिया। कुछ ही मिनटों में इंडियन एयरफोर्स के सुखोई जेट अलर्ट हो गए। देखते ही देखते एयरफोर्स के दो सुखोई जेट ने इंडियन एयरस्पेस में इस ईरानी विमान को घेर लिया। ताकि विमान किसी भी तरह दिल्ली में लैंड न कर सके। वायु सेना सुखोई विमान एक सुरक्षित दूरी से इस विमान को घेरे हुए थे। फिर इस विमान के क्रू से संपर्क स्थापित किया गया।

कुछ देर बाद मौके की नजाकत को समझते हुए इस विमान को इंडियन एयरफोर्स ने जयपुर या फिर चंडीगढ़ में लैंड करने का विकल्प दिया। दुनिया भर की फ्लाइट पर नजर रखने वाली संस्था फ्लाइटरडार24 ने बताया कि इस विमान ने दो बार अपनी निर्धारित ऊंचाई से नीचे आने की कोशिश की। यानी कि विमान ने लैंड करने की कोशिश की, लेकिन ये लैंडिंग नहीं हो सकी।

यह भी पढ़े : प्रदेश के गृहमंत्री के मन में उठी जिज्ञासा, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछना चाहते है ये सवाल 

दिल्ली से राजस्थान के बीच 45 मिनट तक चक्कर लगाता रहा विमान

Sukhoi jet surrounded Iranian plane : लेकिन विमान के पायलट ने जयपुर या चंडीगढ़ में उतरने में अनिच्छा जताई। इस बीच इंडियन सिक्योरिजीट एजेंसीज ने तेहरान से संपर्क साधा और इस विमान के बारे में जानकारी मांगी और ये पूछा कि क्या विमान में बम की अफवाह सही है कुछ ही मिनटों में तेहरान से इस बाबत स्पष्टीकरण या गया कि विमान में बम की अफवाह पुष्ट नहीं है। इसके बाद एयरफोर्स के विमानों ने इस ईरानी फ्लाइट को चीन के ग्वांग्झू शहर की ओर जाने दिया। हालांकि इस दौरान भारत के सभी एयरबेस को अलर्ट कर दिया गया था और सुरक्षा एजेंसिया चौकस थीं। भारत की सुरक्षा एजेंसियां अभी भी इस विमान के रूट पर नजर बनाए हुए है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.