बेटे ने लूट ली युवती की आबरू, मां ने दिया पूरा साथ, ऐसे फंसाया था पीड़िता को झांसे में
बलात्कार के मामले में शनिवार को कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया! Sun Rape Girl With Support of Mother
कोलकाता: Sun Rape Girl With Support of Mother पुलिस ने एक लड़की से कथित बलात्कार के मामले में शनिवार को कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Sun Rape Girl With Support of Mother प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी महिला के साथ ‘ब्यूटीशियन’ का कोर्स करने वाली लड़की को अक्टूबर में महिला के घर बुलाया गया और वहां कथित तौर पर उसे नशीला पदार्थ मिला हुआ खाना खिला दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि लड़की के बेहोश होने के बाद महिला के बेटे ने कथित तौर पर उससे कई बार बलात्कार किया। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Facebook



