Kejriwal Ko Ashirwad Abhiyan : सुनीता केजरीवाल ने शुरू किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान, जारी किया व्हाट्सएप नंबर, लोगों से की ये अपील

Kejriwal Ko Ashirwad Abhiyan : अरविंद केजरीवाली की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 01:30 PM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 01:30 PM IST

नई दिल्ली : Kejriwal Ko Ashirwad Abhiyan : आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाली की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। आज फिर सुनीता केजरीवाल ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि, सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने एक नया अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की सबसे भ्रष्टाचारी, तानाशाही ताकतों को ललकारा है। इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनीता केजरीवाल ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देने के लिए आप इस नंबर पर व्हाट्सएप करें। सुनीता केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि अपने संदेश इस पर भेजिए। आप किसी भी पार्टी से हों।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मैं सुनीता केजरीवाल अरविंद जी की धर्मपत्नी, कल अरविंद केजरीवाल ने जो कोर्ट में कहां वो आपने सुना होगा, अगर नहीं सुना तो कृपया एक बार सुनिए। उन्होंने जो कोर्ट के सामने बोला उसक लिए बहुत हिम्मत चाहिए। सच्चे देशभक्त हैं वो। बिल्कुल ऐसे ही हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे। पिछले तीस साल से मैं उनके साथ हूं, देशभक्ति उनके रोम-रोम में बसी है।

यह भी पढ़ें : Bhupesh Baghel Election Campaign: पूरे प्रदेश में कहीं प्रचार नहीं कर पाएंगे भूपेश बघेल? जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचा ये मामला

आप ने शुरू किया नया अभियान

Kejriwal Ko Ashirwad Abhiyan :  सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की सबसे भ्रष्टाचारी, तानाशाही ताकतों को ललकारा है। आपने अरविंद केजरीवाल को अपना भाई अपना बेटा कहा है, क्या आप इस लड़ाई में अपने भाई अपने बेटे का साथ नहीं देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब साथ मिलकर ये लड़ाई लड़ेंगे।

सुनीता केजरीवाल ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा कि मैं आपको एक व्हाट्सएप नंबर दे रही हूं। व्हाट्सएप नंबर 8297324624 है। आज से हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं जिसका नाम ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ है। इस नंबर पर आप अपने केजरीवाल को आशीर्वाद, दुआएं और प्रार्थनाएं भेज सकते हैं। कोई और भी संदेश देना चाहें तो वो भी दे सकते हैं। कई माताओं ने तो अपने बेटे के लिए मन्नत मांगी है। कई बहनों ने भी अपने भाई के लिए मन्नत मांगी है। वो भी लिखकर भेज सकते हैं।’

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए चाय, समोसे सहित अन्य नास्ता की कीमत तय, इससे ज्यादा खर्च किए तो होगी कार्रवाई

लोग अरविंद केजरीवाल से करते हैं प्यार : सुनीता केजरीवाल

Kejriwal Ko Ashirwad Abhiyan :  सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि, मुझे कई लोगों के फोन भी आए कि उन्होंने अरविंद के लिए व्रत भी रखा है, कितना प्यार करते हैं अरविंद से लोग। वो सब लिखकर भेजिए। कुछ और भी अगर कहना है या कुछ भी मन में आए तो इस नंबर पर भेज दीजिए। हर परिवार का हर सदस्य लिखकर भेजे, आपका मैसेज पढ़कर उनको बहुत अच्छा लगेगा। आपका एक-एक मैसेज उन तक पहुंचेगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सबके मैसेज उनको जेल में देकर आऊंगी और उन्हें मैसेज देने के लिए आपको आम आदमी पार्टी का होने के जरूरत नहीं है। आप किसी भी पार्टी से हों या कोई भी हो अरविंद को मैसेज जरूर भेजें। सभी युवा महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, अमीर, गरीब सब लोग अपने भाई अपने बेटे अरविंद जी को कुछ न कुछ जरूर लिखें। इसके साथ ही इस नंबर का भी खूब प्रचार करें। एक बार फिर से नंबर बता रही हूं।

यह भी पढ़ें : Suzuki V Strom 800DE : सुजुकी ने लॉन्च की अपनी नई दमदार बाइक, कीमत और फीचर्स जानें यहां 

केजरीवाल को कोर्ट से नहीं मिली राहत

Kejriwal Ko Ashirwad Abhiyan :  बता दें कि, अरविंद केजरीवाल को गुरूवार राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली। अदालत ने ईडी रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी। सुनवाई के दौरान रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए जांच एजेंसी के वकील ने कहा कि मुख्यमंत्री जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। मामले से जुड़े कुछ और लोगों से सीएम का सामना करवाना है। वहीं, सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आबकारी नीति बनने के दौरान कोई घोटाला नहीं हुआ। साथ में आरोप भी लगाया कि ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म करना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp