Supreme Court On Stray Dog: ‘वापस छोड़े जाएंगे पकड़े गए कुत्ते’, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Supreme Court On Stray Dog: सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि, शेल्टर होम भेजे गए कुत्ते छोड़े जाएंगे।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 11:04 AM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 12:04 PM IST

Supreme Court On Stray Dog/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि, शेल्टर होम भेजे गए कुत्ते छोड़े जाएंगे।
  • कोर्ट ने बीमार और आक्रामक कुत्तों को शेल्टर होम में ही रखने के निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली: Supreme Court On Stray Dog: आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि, शेल्टर होम भेजे गए कुत्ते छोड़े जाएंगे। कोर्ट ने बीमार और आक्रामक कुत्तों को शेल्टर होम में ही रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं बाकी कुत्तों को नशबंदी के बाद छोड़ने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं।

आपको बता दें कि, आवारा कुत्तों से जुड़ा यह फैसला जस्टिस विक्रम नाथ की अगुवाई में तीन जजों की पीठ ने सुनाया। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav House Firing Case: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, आरोपी ने क्राइम ब्रांच पर भी की फायरिंग 

सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर कही ये बात

Supreme Court On Stray Dog: सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि, जिन कुत्तों को पकड़ा गया है, उन्हें नसबंदी के बाद जल्द छोड़ा जाएगा। कोर्ट ने कहा कि, सिर्फ आक्रामक और बीमार कुत्तों शेल्टर होम में ही रखा जाएगा। इतना ही नहीं कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि, र कम्युनिसिपल ब्लॉक में आवारा कुत्तों को खिलाने के लिए अलग से स्पेस खोले जाए। अब से आवारा कुत्तों को सार्वजनिक जगह पर खाना नहीं दिया जाएगा। कुत्तों को खाना देने के लिए जगह निर्धारित की जाएगी और ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Ayushman Card: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद!.. IMA ने किया ऐलान, इस वजह से लिया गया फैसला..

नियम उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में आगे कहा कि, कुत्तों को जहां से उठाया गया है, उन्हें उसी जगह पर छोड़ा जाए। हर वॉर्ड में कुत्तों को खाना खिलाने के लिए फीडिंग जोन बनाए जाएंगे। अदालत ने कहा कि किसी भी जगह कुत्तों को खाना खिलाने से समस्या होती है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन शुरू की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले में क्या फैसला दिया है?

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी पकड़े गए कुत्तों को नसबंदी के बाद छोड़ा जाएगा और सिर्फ बीमार व आक्रामक कुत्ते शेल्टर होम में रखे जाएंगे।

क्या सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को खिलाने पर कोई नियम बनाया है?

हां, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कुत्तों को अब सार्वजनिक जगहों पर खाना नहीं दिया जाएगा। हर वॉर्ड में अलग से फीडिंग जोन बनाए जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने शेल्टर होम में किन कुत्तों को रखने का आदेश दिया है?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केवल बीमार और आक्रामक कुत्तों को शेल्टर होम में रखा जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की बात कही है?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई होगी और शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन शुरू की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने पकड़े गए कुत्तों को कहां छोड़े जाने का आदेश दिया है?

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कुत्तों को जहां से पकड़ा गया है, उन्हें उसी जगह पर छोड़ा जाएगा।