YouTuber Bayya Sunny Yadav/Image Credit: @bayyasunnyyadav
YouTuber Bayya Sunny Yadav: सूर्यपेट। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सूर्यपेट के तेलुगु यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर बय्या सनी यादव को पिछले गुरुवार की रात चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान यात्रा और जासूसी के शक में गिरफ्तारी की गई है।
भारत-पाक तनाव के बीच यूट्यूबर ने की यात्रा
यूट्यूबर बय्या सनी यादव ने हाल ही में बाइक से पाकिस्तान की यात्रा की थी, जिसका उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दस्तावेजीकरण किया, जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताएँ पैदा कर दी हैं। NIA इस बात की जांच कर रही है कि क्या यूट्यूबर ने अपनी यात्रा के दौरान किसी संदिग्ध गतिविधि में भाग लिया या संवेदनशील जानकारी शेयर की, खास तौर पर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच।
अब तक 11 लोग को गिरफ्तार
बता दें कि, NIA ने अब तक पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों से कथित जासूसी से जुड़ी गतिविधियों के मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। यूट्यूबर बय्या सनी की यात्रा की प्रकृति और इरादे की जांच के लिए फोरेंसिक विश्लेषण के लिए उनके डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया गया है। पाकिस्तान यात्रा से पहले यूट्यूबर कथित तौर पर अपने यूट्यूब चैनल पर अवैध सट्टेबाजी एप्लीकेशन को बढ़ावा देने से जुड़े एक मामले में शामिल नजर आए थे। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उनके खिलाफ कई FIR दर्ज की गईं, जिसमें 5 मार्च, 2025 को सूर्यपेट के नुथंकल पुलिस स्टेशन में दर्ज मामला भी शामिल है।