श्रीनगर, 18 जनवरी (भाषा) पुलिस ने रविवार को श्रीनगर के मुनव्वराबाद इलाके में मादक पदार्थ के एक कथित तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 1.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘खानयार पुलिस थाने की एक टीम ने मुनव्वराबाद में सीवर शोधन संयंत्र के पास नियमित जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके बैग से लगभग 1.6 किलोग्राम वजन के हेरोइन के दो पैकेट बरामद हुए।’’
प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के इचगाम निवासी फैयाज अहमद डार के रूप में बताई।
उन्होंने कहा, ‘‘खानयार पुलिस थाने में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल स्रोत और नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।’’
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी