Shefali Jariwala Death Black Magic / Image Source : FILE
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने महज 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अचानक हुई मौत ने न केवल उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया, बल्कि उनके पति पराग त्यागी पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। Shefali Jariwala Death Black Magic पराग आज भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शेफाली की मौत को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। पराग का मानना है कि शेफाली की मौत की वजह ब्लैक मैजिक यानी काला जादू है।
आपको बता दें कि हाल ही में पराग त्यागी पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। Shefali Jariwala Death News इसी दौरान उन्होंने शेफाली की मौत से जुड़े कई खुलासे किए। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लगता नहीं, बल्कि उन्हें पता है कि किसी ने शेफाली पर काला जादू किया था। उन्होंने कहा, “यार, पता है बहुत सारे लोग इन चीजों को नहीं मानते, लेकिन मैं बहुत मानता हूं। जहां भगवान है, वहां शैतान भी है। पता है, लोग अपने दुख से दुखी नहीं होते, लेकिन दूसरे के सुख से दुखी होते हैं। मुझे लगता नहीं, मुझे पता है कि किसी ने किया है।”पराग ने आगे कहा,“मैं यह नहीं बोल सकता कि किसने किया, लेकिन किसी ने तो किया है। और मुझे महसूस होता है कि कुछ तो गड़बड़ है। एक बार नहीं, दो बार ऐसा महसूस हुआ है। एक बार तो निकल गए थे, लेकिन इस बार चीजें थोड़ी हैवी थीं। मुझे नहीं पता, आइडिया नहीं कि क्या चीज थी और क्या नहीं।”
पराग ने चौंकाने वाला दावा किया कि शेफाली पर यह काला जादू पहली बार नहीं, बल्कि दूसरी बार किया गया था। Shefali Jariwala Black Magic News, पराग के अनुसार, उन्हें लग रहा था कि शेफाली के साथ कुछ तो गलत हुआ है। वह बोले, “मैं जब भक्ति में बैठता हूं ना, तो मुझे महसूस हो जाता है कि कुछ तो गड़बड़ है। पहली बार में वह इतनी हंसमुख लड़की है, उनके वही मेन लक्षण थे। मैं ज्यादा डिटेल्स में नहीं जाना चाहूंगा, लेकिन मुझे उन्हें टच करके समझ आता था कि भाई, कुछ तो गड़बड़ है। इस बार कुछ ज्यादा था, तो मैंने पूजा थोड़ा बढ़ा दी थी। मैं 100 परसेंट श्योर हूं कि किसी ने तो किया है।”
पराग ने आगे कहा,“कर्मा आप साथ लेकर जाओगे। कुछ नहीं रहेगा और कुछ नहीं लेकर जाओगे। मेरी बीवी एक ट्रैक पैंट और शर्ट में गई है। मैं माफी मांगते हुए कह रहा हूं कि आज के समय पर मां-बाप नहीं भाते, भाई-बहन तो बिल्कुल नहीं भाते। लोग इमोशन से खेलते हैं।”
इन्हे भी पढ़ें:-