झारखंड के रामगढ़ में कोयला खदान स्थल पर संदिग्ध नक्सलियों ने की गोलीबारी

झारखंड के रामगढ़ में कोयला खदान स्थल पर संदिग्ध नक्सलियों ने की गोलीबारी

  •  
  • Publish Date - November 9, 2023 / 07:56 PM IST,
    Updated On - November 9, 2023 / 07:56 PM IST

रामगढ़ (झारखंड), नौ नवंबर (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति’ के संदिग्ध सदस्यों ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के लिए काम करने वाली कंपनी से पैसे की मांग करते हुए एक भारी ‘ड्रिलिंग मशीन’ को आग लगा दी और दो राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक हमलावर बुधवार रात सयाल-डी खनन स्थल पर मोटरसाइकिल से आए थे।

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ उन्होंने कर्मचारियों में डर पैदा करने के लिए हवा में दो राउंड गोलियां चलाईं। बाद में, उन्होंने कंपनी से रंगदारी वसूलने के लिए वहां खनन क्षेत्र में तैनात एक भारी ‘ड्रिलिंग मशीन’ को आग लगा दी। ’’

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कंपनी को सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश