हैदराबाद, 20 मई (भाषा) तेलंगाना राजभवन के एक निलंबित कर्मचारी को पिछले सप्ताह अलग-अलग मामलों में दो बार गिरफ्तार किया गया। इनमें एक आरोप महिला सहकर्मी की तस्वीरों से छेड़छाड़ करने का है, जबकि दूसरा, छेड़छाड़ की गई तस्वीरों वाली हार्ड डिस्क चोरी करने का। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि राजभवन के निलंबित आईटी हार्डवेयर तकनीशियन श्रीनिवास (45) को पहली बार 12 मई और दूसरी बार 15 मई को उसे गिरफ्तार किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी – पंजागुट्टा संभाग) एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राजभवन की एक महिला कर्मचारी ने 10 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उसकी तस्वीरों के साथ अश्लील तरीके से छेड़छाड़ की और उन्हें उसके सहकर्मी को भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने बताया कि श्रीनिवास के माध्यम से ही उसे फोटो के साथ छेड़छाड़ के बारे में पता चला। उसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। हालांकि, श्रीनिवास की पहचान आरोपी के रूप में की गई।
श्रीनिवास को 12 मई को गिरफ्तार किया गया और वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बाद में जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया। इसके बाद राजभवन ने उसे निलंबित कर दिया।
पुलिस ने कहा, ‘‘निलंबन के दौरान वह राजभवन में अपने कार्यस्थल पर गया और अपने द्वारा पहले इस्तेमाल किए गये सिस्टम से हार्ड डिस्क निकाल ली, जिसमें छेड़छाड़ की गई तस्वीरें थीं।’’
पुलिस के मुताबिक 14 मई को राजभवन के आईटी प्रबंधक ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर एक और मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान निलंबित कर्मचारी से पूछताछ की गई और उसके पास से हार्ड डिस्क बरामद की गयी।
पुलिस का कहना है कि श्रीनिवास को 15 मई को फिर गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस बीच पुलिस ने मीडिया में आई कुछ खबरों पर सफाई दी और कहा कि राजभवन से कोई भी महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं चुराया गया।
भाषा
राजकुमार सुरेश
सुरेश