Road Accident In Ramban: खाई में गिरी SUV, पांच लोगों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

Road Accident In Ramban: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है

Road Accident In Ramban: खाई में गिरी SUV, पांच लोगों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: July 12, 2025 / 11:52 am IST
Published Date: July 12, 2025 11:35 am IST
HIGHLIGHTS
  • जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में में भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
  • उपराज्यपाल और सीएम ने घटना पर शोक व्यक्त किया।

जम्मू-कश्मीर: Road Accident In Ramban: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि, एक SUV शुक्रवार देर रात उखराल पोगल परिस्तान क्षेत्र में सेनाबाथी के पास 600 फिट गहरी खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें: Sex Racket Busted In Kawardha: महिलाएं गांव में ही चला रही थी देह व्यापार का गोरख धंधा, संदिग्ध हालत में 2 महिला गिरफ्तार 

पांच लोगों की हुई मौत

Road Accident In Ramban:  उन्होंने कहा कि तौकीर अहमद (20) नामक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों में से तीन मोहम्मद रफीक (40), अब्दुल लतीफ (40) और एजाज अहमद (20) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने कहा कि शकील अहमद (24) की आज सुबह श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एकमात्र जीवित बचे यावर अहमद (25) की हालत गंभीर बनी हुई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: DA Hike Latest News: कर्मचारी-पेंशनभोगियों की हो गई चांदी.. सरकार ने 6 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, कैबिनेट ने दी मंजूरी

उपराज्यपाल और सीएम ने व्यक्त किया शोक

Road Accident In Ramban: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों तथा पीड़ितों परिवारों को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया। रामबन के उपायुक्त मोहम्मद इलियास खान ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और घायल व्यक्ति को 25 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। उपायुक्त ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।’’

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.