दो करोड़ रुपये की लागत से तैयार ‘सुवर्ण गीता’ का बृहस्पतिवार को उडुपी में विमोचन

दो करोड़ रुपये की लागत से तैयार ‘सुवर्ण गीता’ का बृहस्पतिवार को उडुपी में विमोचन

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 08:37 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 08:37 PM IST

उडुपी (कर्नाटक), सात जनवरी (भाषा) पुत्तिगे मठ के महंत सुगणेन्द्र तीर्थ श्रीपद द्वारा दो करोड़ रुपये की लागत से तैयार ‘सुवर्ण गीता’ के एक विशाल संस्करण का बृहस्पतिवार को यहां औपचारिक अनावरण किया जाएगा। बुधवार को यहां मठ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘सुवर्ण गीता’ का विमोचन श्री व्यासराज मठ के श्री विद्याश्रीशतीर्थ श्रीपद करेंगे।

इस ‘सुवर्ण गीता’ को तैयार करने में दिल्ली के कृष्ण भक्त और केंद्रीय गृह मंत्रालय के पूर्व सचिव लक्ष्मी नारायणन ने आर्थिक मदद दी है। करीब दो करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस पवित्र ग्रंथ को ‘कोटि गीता लेखन यज्ञ’ के उपलक्ष्य में भेंट किया जाएगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इस कार्यक्रम के तहत ‘सुवर्ग गीता’ को सोने के रथ पर रखा जाएगा और एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसके बाद राजनगना में एक औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

भाषा सं राजेंद्र नोमान

नोमान