कोलकाता, 28 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 36 पर जीत दर्ज करेगी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार तीन महीने बाद गिर जाएगी।
भाजपा नेता का यह बयान तब आया है जब दो दिन पहले ही तृणमूल प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार का कार्यकाल केवल छह महीने का बचा है क्योंकि लोकसभा चुनाव अगले साल फरवरी-मार्च में होंगे।
अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पिछली बार भाजपा ने राज्य में 18 लोकसभा सीटें जीती थी। इस बार, हम कम से कम 36 सीटें जीतेंगे। लोगों का सरकार से भरोसा उठ गया है। मेरी बात लिख लीजिए, तीन महीने बाद टीएमसी सरकार नहीं रहेगी।’’
वहीं, टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा नेता हताश होकर ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पहले अधिकारी के उस दावे पर सवाल करना चाहिए कि राज्य सरकार दिसंबर 2022 तक गिर जाएगी। अब, वह फिर तीन महीने की समयसीमा दे रहे हैं। हम लोगों को उनकी टिप्पणियां गंभीरता से नहीं लेने की सलाह देंगे क्योंकि वह हताश होकर बोल रहे हैं।’’
भाजपा के पश्चिम बंगाल से 36 सीटें जीतने के अधिकारी के दावे पर घोष ने कहा कि पार्टी को खुली आंखों से सपने देखना बंद करना चाहिए।
भाषा गोला अविनाश
अविनाश