नई दिल्ली। सुजुकी के 125cc स्कूटर्स का नए अवतार में लॉन्च हुआ है। जो अपने नए सेफ्टी फीचर और रंग-रूप ग्राहकों का लुभा रहा है। 125 सीसी स्कूटर्स- Suzuki Access 125 और Suzuki Burgman Street में नया सेफ्टी फीचर जोड़ा गया है। वहीं स्टैंडर्ड एडिशन को ‘मैटेलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू’ और ‘मैटेलिक मैट ब्लैक’ में, जबकि राइड कनेक्ट एडिशन को ‘ग्लॉसी ग्रे’ कलर में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: पिछड़ने का सबसे बड़ा सबब यही है कि हम सवाल नहीं पूछते, प्रगति के लिए सवाल करना जरूरी: सीएम भूपेश बघेल
सुजुकी एक्सेस 125 सीसी स्कूटर्स में जोड़ा गया नया सेफ्टी फीचर यह सुनिश्चित करता है कि साइड स्टैंड लगे होने की स्थिति में इंजन स्टार्ट नहीं हो। इसके अलावा, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट डुअल टोन सीट कलर और डुअल टोन इनर लेग शील्ड के साथ आता है। Suzuki Access 125 स्कूटर की कीमत 74,400 रुपये और Suzuki Burgman Street की कीमत 86,100 रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम, 19 छात्र मिले संक्रमित, जिला प्रशासन ने दी जानकारी
मालूम होगा कि सुजुकी राइड कनेक्ट वर्जन ब्लूटूथ इनेबल डिजिटल कंसोल के साथ आता है। इसके जरिए आप अपने स्कूटर से ही मोबाइल फोन कनेक्ट कर सकते हैं। दोनों ही स्कूटर्स एडवांस फ्यूल इंजेक्शन इंजन टेक्नोलॉजी और सुजुकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी से लैस हैं जो पावर डिलिवरी को बेहतर बनाकर माइलेज बढ़ाने में मदद करती हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट का निधन