स्वच्छ भारत अभियान का मखौल उड़ाते रोड पर लघुशंका करते मंत्री

स्वच्छ भारत अभियान का मखौल उड़ाते रोड पर लघुशंका करते मंत्री

  •  
  • Publish Date - February 15, 2018 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

जयपुर। भारत सरकार गांव गांव गली गली में स्वच्छ भारत अभियान का नारा लगा रही है तो दूसरी तरफ ऐसे भी मंत्री है जो उन्ही के बनाये अभियान का मखौल बना रहे है। इन दिनों सोशल मीडिया पर राजस्थान के मंत्री का एक फोटो वाइरल हुआ है जिसमे मंत्री महोदय भरी सड़क पर खुले आम लघुशंका करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ शासन धर्म और नीति के साथ चल रहा- बृजमोहन अग्रवाल

 

जैसी ही ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है सब तरफ बवाल मच गया है एक तरफ  विपक्ष के लोग  मंत्री के इस काम को मुद्दा बना रहे हैं तो दूसरी तरफ मंत्री उस व्यक्ति को ढूंढ रहे हैं जिसने उनकी ये फोटो  वायरल  की। 

 

दरअसल जो  शख्स रोड पर पेशाब करते नज़र आ रहे हैं वो राजस्थान के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ है. और उनकी जो तस्वीर वायरल हुई है वो जयपुर के झालाना बाईपास में खींची गई है। फोटो में सड़क पर मंत्री कालीचरण सराफ की गाड़ी खड़ी है। वहीं कुछ दूरी पर वे लघुशंका करते नजर आ रहे हैं। मंत्री की फोटो पर विपक्ष अब जोर शोर से उन पर  कारवाही की मांग कर रहा है। 

 

वेब टीम IBC24