No Entry For Tourists in Taj Mahal
आगरा। Taj Mahal will get free entry आज आप वीकेंड पर आगरा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, आज से तीन दिनों तक आगरा के ताजमहल में फ्री एंट्री दी जाएगी यानी आज से 19 फरवरी तक ताजमहल देखने के लिए टिकट नहीं खरीदने पड़ेंगे। इस अवसर पर टूरिस्ट्स के लिए शाहजहां और मुमताज की मकबरे भी देखने को मिलेंगी, जहां आम दिनों में जानें की अनुमति नहीं है।
Taj Mahal will get free entry दरअसल, आज से 19 फरवरी तक मुगल बदशाह शाहजहां का 368वां उर्स मनाया जा रहा है। इस दौरान ताजमहल में कई तरह की रस्में होंगी। उर्स कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मुगल बादशाह का उर्स आज से 19 फरवरी तक मनाया जाएगा।
खबर के मुताबिक, 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे ‘ग़ुस्ल’ (विभिन्न अनुष्ठानों और प्रार्थनाओं के प्रदर्शन से पहले पूरे शरीर की शुद्धि की प्रक्रिया) की रस्म शुरू होगी। वहीं, 18 फरवरी को ‘संदल’ और ‘मिलाद शरीफ’ की रस्में मनाई जाएंगी। 19 फरवरी को सुबह से शाम तक ‘कुल’ (कुरान के चार मूलभूत अध्यायों का पाठ करना) और ‘चादर पोशी’ (चादर चढ़ाना) की रस्में मनाई जाएंगी।