सिर्फ दिल्ली वालों का ही दिल बड़ा नहीं है बल्कि दिल्ली सरकार का भी दिल बड़ा है, दिल्ली सरकार की तरफ में नए साल में दिल्ली के लोगों को एक खास तोहफा दिया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पब्लिक बसों और मेट्रो का सफर करने वालों के लिए एक कार्ड जारी किया है। यह कार्ड मेट्रो और बस दोनों में काम करेगा। सरकार द्वारा जारी किए गए इस कार्ड का नाम है“कॉमन मोबिलिटी कार्ड”है. मतलब अब दिल्ली में कॉमन मोबिलिटी कार्ड लीजिए और बेधड़क दिल्ली की पब्लिक बसों और मेट्रो के सफर का आनंद लीजिए.
ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ के 27 युवा बनेंगे एक दिन का कलेक्टर
दिल्ली सरकार के इस फैसले से लोगों को सुविधा तो होगी ही साथ डिजिटल इंडिया और कैशलेस इकॉनोमी की दिशा में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कदमों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। अभी मेट्रो स्मार्ट कार्ड की सुविधा तो है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक ही कार्ड से यात्री मेट्रो और बसों , दोनों में सफर कर सकेंगे। इस कदम से दिल्ली की बसों की भीड़-भाड से यात्री बच सकेंगे और कंडक्टर से भी दबाव घटेगा।
WATCH N SHARE
Delhi CM @ArvindKejriwal talks to Media after Launching of Common Mobility Card.
This card can be used in 200 DTC buses and 50 cluster buses. From 1st April all buses to have the CMC facility.#AAPRedefiningTransportation pic.twitter.com/0pGyzpkEbB
— AAP Ka Mehta (@DaaruBaazMehta) January 8, 2018
कॉमन मोबिलिटी कार्ड को जारी करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- आज का दिन दिल्ली वालों के लिए अहम दिन है, सरकार द्वारा जारी किए गए कॉमन मोबिलिटी कार्ड के पहले चरण में कार्ड का इस्तेमाल इस समय अलग-अलग मार्गों पर चलने वाले 200 डीटीसी और 50 क्लस्टर बसों के अलावा मेट्रो में किया जा सकेगा. केजरीवाल ने कहा, परिवहन क्षेत्र में यह एक बड़ा कदम है जिससे दिल्ली में लोगों को सहज यात्रा की सुविधा मिल सकेगी.