तमिल फिल्म अभिनेता श्रीकांत से पुलिस ने कोकीन खरीदने के आरोप में पूछताछ की

तमिल फिल्म अभिनेता श्रीकांत से पुलिस ने कोकीन खरीदने के आरोप में पूछताछ की

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 11:14 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 11:14 PM IST

चेन्नई, 23 जून (भाषा) तमिल फिल्म अभिनेता श्रीकांत से पुलिस ने कोकीन खरीदने के आरोप में सोमवार को पूछताछ की। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मादक पदार्थों के सेवन में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता और मादक पदार्थ तस्करों के साथ कथित संबंधों की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि हाल ही में गिरफ्तार एक तस्कर ने अभिनेता को मादक पदार्थ बेचने की बात कबूल की थी, जिसके बाद पुलिस ने श्रीकांत से पूछताछ की।

पुलिस ने मादक पदार्थ का सेवन किए जाने का पता लगाने के लिए अभिनेता के रक्त के नमूने की मेडिकल जांच भी कराई। पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

पिछले सप्ताह नुंगमबक्कम पुलिस ने सलेम के प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया था और उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने राज्य के होसुर से घाना के जॉन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से करीब 11 ग्राम कोकीन जब्त की गई थी।

भाषा

यासिर अविनाश

अविनाश