तमिलनाडु में स्कूली बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोप में चिकित्सक गिरफ्तार
तमिलनाडु में स्कूली बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोप में चिकित्सक गिरफ्तार
तिरुचिरापल्ली, चार सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में स्कूल की छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ये छात्राएं स्कूल परिसर के भीतर संचालित एक छात्रावास में रहती हैं।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी सहित अधिकारियों द्वारा छात्राओं के साथ बातचीत के बाद चिकित्सक द्वारा कुछ महीनों की अवधि के दौरान कथित तौर पर किए गए यौन शोषण की जानकारी सामने आई है। इन अधिकारियों ने ‘चाइल्ड हेल्पलाइन’ को आए फोन कॉल के आधार पर कार्रवाई की तथा अपराध के बारे में अधिकारियों को सूचित किया।
इस संबंध में फोर्ट ऑल महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद आरोपी चिकित्सक सैमसन (31) को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और तीन सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपी के पिछले इतिहास के बारे में पूछे जाने पर महिला पुलिस थाने ने कहा कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। चूंकि, चिकित्सक की मां स्कूल की प्रधानाध्यापिका थीं, इसलिए वह अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए अक्सर छात्रावास में आता था और अपराध को अंजाम देता था।
यह स्कूल निजी तौर पर संचालित और सरकारी सहायता प्राप्त है।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश

Facebook



