तमिलनाडु : मध्याह्न भोजन केंद्र में मिला हाथी का कंकाल

तमिलनाडु : मध्याह्न भोजन केंद्र में मिला हाथी का कंकाल

  •  
  • Publish Date - January 29, 2022 / 06:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

कोयंबटूर (तमिलनाडु), 29 जनवरी (भाषा) कोयंबटूर से करीब 100 किलोमीटर दूर वालपराई में एक सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय के बंद पड़े मध्याह्न भोजन केंद्र में एक हाथी का कंकाल मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस स्कूल को आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर मतदान केंद्र में बदला गया था, और जब निर्वाचन अधिकारी स्कूल पहुंचे तो वहां उन्होंने हाथी का कंकाल देखा।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने वन विभाग के कर्मियों को सूचित किया और उन्होंने कंकाल को जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों के पास भेज दिया।

भाषा सुरभि माधव

माधव