तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,908 नए मामले आए

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,908 नए मामले आए

  •  
  • Publish Date - August 3, 2021 / 09:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

चेन्नई, तीन अगस्त (भाषा) तमिलनाडु में मंगलवार को 1,908 लोगों को घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 25.65 लाख हो गए।

एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के कारण 29 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 34,159 हो गई।

राज्य में 29 जुलाई से नए संक्रमणों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी जा रही है।

राज्य में रविवार को संक्रमण के 1,990 नए मामले बाए थे, जबकि सोमवार को 1,957 मामले आए।

इस बीच, मंगलवार को नए संक्रमण की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। पिछले 24 घंटों में 2,047 लोगों के ठीक होने के साथ राज्यभर में अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,11,076 हो गई है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,217 है।

चेन्नई में 203 नए मामले सामने आए, जबकि कोयंबटूर में 208, चेंगलपेट में 122, इरोड में 181 और तंजावुर में 118 नए मामले आए हैं। रामनाथपुरम ने सबसे कम छह नए मामले आए।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,45,585 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 3.78 करोड़ हो गई है।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश