मां काली के बाद अब भगवान शिव को सिगरेट जलाते दिखाया, इस शहर में बैनर लगाकर लिखा इस तरह की बात, मचा बवाल

Lord Shiva poster controversy : फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं है। लगातार हिंदू देवी-देवताओं पर कटाक्ष ...

मां काली के बाद अब भगवान शिव को सिगरेट जलाते दिखाया, इस शहर में बैनर लगाकर लिखा इस तरह की बात, मचा बवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: July 6, 2022 10:23 pm IST

Lord Shiva poster controversy : फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं है। लगातार हिंदू देवी-देवताओं पर कटाक्ष किए जा रहे हैं। विवादित पोस्टर बनाए जा रहे हैं। अब भगवान शिव का सिगरेट जलाते हुए बैनर सामने आया है। मामला तमिलनाडु के कन्याकुमारी का है। बैनर सामने आते ही पुलिस ने आरोपियों को पुलिस थाने बुलाया और चेतावनी दी। विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने बैनर हटा दिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर बैनर की तस्वीरें वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : इन निजी कंपनियों की परियोजनाओं का हुआ विरोध, देखें क्या है पूरा मामला… 

एक बैनर में कपल की फोटो के साथ बधाई देते दोस्तों की फोटो है, जबकि दूसरे बैनर में भगवान शिव को सिगरेट जलाते हुए दिखाया गया है। इस बैनर में दूल्हे का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है। बैनर में दूल्हे के लिए लिखा है, ‘अपने बालों को छोटा रखो, कितना छोटा? इतना छोटा कि आपकी पत्नी उन्हें पकड़ न पाए’

 ⁠

Read more : मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव,यह आदते है जिम्मेदार, न करें ऐसी गलतियां 

घटना कन्याकुमारी जिले के थिंगल नगर के पास आरोग्यपुरम की है। यहां कुछ दिन पहले ही एक कपल की शादी हुई है। इस कपल को बधाई देने के लिए ही दूल्हे प्रतिश के दोस्तों ने बैनर लगाए। प्रतिश के दोस्तों ने इलाके में 2 बैनर लगाए। प्रतिश के दोस्तों ने जैसे ही भगवान शिव का बैनर लगाया। इस पर हिंदू संगठनों की नजर पड़ गई। बैनर तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद इलाके के हिंदू संगठनों ने इरानियल थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस तुरंत हरकत में आई और दूल्हे प्रतिश सहित दोस्तों के ग्रुप को थाने बुला लिया। हालांकि, सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और पुलिस ने बैनर हटा दिए।


लेखक के बारे में