तमिलनाडु:एमजीआर की जयंती पर पलानीस्वामी ने चुनावी वादे किये

तमिलनाडु:एमजीआर की जयंती पर पलानीस्वामी ने चुनावी वादे किये

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 06:34 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 06:34 PM IST

चेन्नई, 17 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडप्पाडी के पलानीस्वामी ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आक्रमक रुख और तैयारियों का संकेत करते हुए शनिवार को पांच प्रमुख वादे किये।

तमिलनाडु में इसी साल चुनाव होने हैं। उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन की 109वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और रॉयपेट्टा स्थित अन्नाद्रमुक मुख्यालय में पार्टी सदस्यों को मिठाई वितरित की।

इस अवसर पर पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘मैं 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले अन्नाद्रमुक की ओर से वादे कर रहा हूं। अन्नाद्रमुक हमेशा जनता के कल्याण के लिए प्रयासरत रही है, क्योंकि वह उन्हीं में से एक है। मैं महिलाओं के कल्याण के लिए ‘कुला विलाक्कु थिट्टम’ योजना लाने की वादा करता हूं।’’ इसके तहत सभी राशन कार्डधारक परिवारों को प्रति माह 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह राशि सीधे परिवार की महिला मुखिया के बैंक खातों में जमा की जाएगी।

पलानीस्वामी ने नगरीय बसों में पुरुषों को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का वादा किया। साथ ही महिलाओं के लिए मौजूदा बस यात्रा योजना (द्रमुक सरकार द्वारा शुरू की गई) को भी जारी रखने का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा कि पार्टी की सरकार बनने पर ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर परिवारों के लिए अम्मा आवास योजना के तहत पक्के मकान, शहरी क्षेत्रों में बेघर लोगों के लिए बहुमंजिला अपार्टमेंट और अनुसूचित जाति समुदाय के लिए पक्के आवास बनाए जाएंगे।

पलानीस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की चुनाव घोषणापत्र समिति के सदस्य जनता की राय जानने के लिए जिलों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जल्द ही और भी कई घोषणाएं की जाएंगी।’’

भाषा

शुभम धीरज

धीरज