तमिलनाडु : वरिष्ठ मंत्री दुरईमुरुगन को कानून विभाग का प्रभार मिला

तमिलनाडु : वरिष्ठ मंत्री दुरईमुरुगन को कानून विभाग का प्रभार मिला

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 02:03 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 02:03 PM IST

चेन्नई, आठ मई (भाषा) तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन को बृहस्पतिवार को कानून विभाग का प्रभार दिया गया।

राजभवन ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की सिफारिश के आधार पर, कानून विभाग का प्रभार दुरईमुरुगन को सौंपा गया है।

इसके अलावा, खनिज और खान विभाग एस रेगुपति को आवंटित किया गया है और उन्हें प्राकृतिक संसाधन मंत्री का दर्जा दिया गया है।

भाषा मनीषा नरेश

नरेश