विशेष सैन्य ट्रेन के माध्यम से कश्मीर पहुंचे टैंक और तोपें

विशेष सैन्य ट्रेन के माध्यम से कश्मीर पहुंचे टैंक और तोपें

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 07:58 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 07:58 PM IST

जम्मू, 17 दिसंबर (भाषा) भारतीय सेना ने एक विशेष सैन्य ट्रेन के माध्यम से कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने पहुंचाकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो देश के सबसे उत्तरी हिस्से तक सेना की तेज पहुंच और मजबूत रसद क्षमता दर्शाती है।

उत्तरी रेलवे ने अब तक कश्मीर से सेबों, वाहनों और सीमेंट की ढुलाई के लिये कंटेनर-आधारित मालगाड़ी का इस्तेमाल किया है जो घाटी में व्यापार व उद्योग को मजबूती देने की दिशा में एक अहम पहल है।

अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘भारतीय सेना ने 16 दिसंबर 2025 को एक विशेष सैन्य ट्रेन के माध्यम से कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने पहुंचाकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।”

पोस्ट में कहा गया है कि अभ्यास के हिस्से के तहत जम्मू क्षेत्र से टैंक, तोपें और बुलडोजर को कश्मीर के अनंतनाग तक सफलतापूर्वक पहुंचाया गया।

एडीजीपीआई ने कहा, ‘‘यह उपलब्धि रेल मंत्रालय के साथ मजबूत समन्वय में हासिल की गई और यह उत्तरी सीमाओं के साथ तेजी से साजोसामान संबंधी व्यवस्था करने तथा सैन्य तैयारियों को मजबूत करने में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के परिवर्तनकारी प्रभाव को दर्शाता है।’’

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत